Bigg Boss 17 Sunday Written Update: समर्थ के आते ही निकली अभिषेक की हेकड़ी, ईशा के पीठ पीछे हुई ऐसी गंदी बात
Bigg Boss 17 Sunday Written Update बिग बॉस सीजन 17 शुरुआत से ही चर्चा में आ गया है। इस सीजन में हर दिन के साथ कंटेस्टेंट गेम को दिलचस्प बना रहे हैं। रविवार के एपिसोड में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए ईशा के ब्वॉयफ्रेंड ने आते ही धमाका किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Sunday Written Update: बिग बॉस सीजन 17 की शुरुआत से ही सलमान खान (Salman Khan) के शो में भरपूर ड्रामा दर्शकों को देखने को मिल रहा है। पहले हफ्ते में ही अंकिता और खानजादी की लड़ाई से लेकर अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के कनफ्यूजिंग रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी।
इस शो को टीवी पर ऑनएयर हुए 14 दिन बीत चुके हैं। कलर्स के इस विवादित शो में दो हफ्तों में ही कई घरवालों के चेहरों पर से नकाब उतर गए। सबके सामने अपना अग्रेशन दिखाने वाले अभिषेक कुमार वाइल्ड कार्ड एंट्री के आते ही एकदम अलग अंदाज में नजर आए।
अगर आपने संडे का एपिसोड मिस कर दिया है, तो बिल्कुल भी चिंता न करें, क्योंकि हम अपने इस आर्टिकल में आपको संडे की पूरी अपडेट दे रहे हैं।
समर्थ के आते ही भीगी बिल्ली बने अभिषेक कुमार
बिग बॉस 17(Bigg Boss 17) में पहले दिन से ही अभिषेक कुमार कभी 'तहलका भाई' तो कभी 'अचानक भयानक' से भिड़ते हुए नजर आए। हर रोज उनका शो के किसी न किसी कंटेस्टेंट के साथ पंगा देखने को मिला। हालांकि, वाइल्ड कार्ड एंट्री और ईशा के ब्वॉयफ्रेंड समर्थ के आते ही अभिषेक के सुर बदल गए।
दरअसल बीता पूरा एपिसोड अभिषेक-ईशा और समर्थ के इर्द-गिर्द रहा। जहां ईशा के खास दोस्त समर्थ को अचानक आंखों के सामने देख अभिषेक खूब फूट-फूटकर रोए और उनसे लड़ने के लिए आगे बढ़े। समर्थ भी अभिषेक से भिड़ने से पीछे नहीं हटे। संडे के एपिसोड में कुछ समय बाद ही अचानक अभिषेक का बदला-बदला रूप नजर आया और बार-बार वह समर्थ के पास आकर पुरानी बातें भूलने को कहते हुए नजर आए।
Naye wildcard ke aane se ghar mein hua hungama! Kya Isha kar payegi isko solve?
Watch the new episode of #BiggBoss17 on #JioCinema and @ColorsTV
Tune-in to the 24 hour LIVE channel, streaming free only on #JioCinema pic.twitter.com/FkuusBcV37
— JioCinema (@JioCinema) October 29, 2023
नेशनल टीवी पर ईशा ने समर्थ को बताया ब्वॉयफ्रेंड
उड़ारिया एक्ट्रेस ईशा मालवीय उन एक्ट्रेसेज में शुमार हैं, जो एंट्री से ही अभिषेक के साथ अपने कॉम्प्लीकेटेड रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। बीते एपिसोड में अपने को-स्टार समर्थ की अचानक एंट्री से ईशा की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गयी।
उन्होंने पहले तो सबके सामने समर्थ को अपना ब्वॉयफ्रेंड मानने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और मुनव्वर फारुकी के समझाने पर ईशा ने सबके सामने ये कबूल किया कि अभिषेक से अलग होने के तीन महीने बाद ही उन्होंने समर्थ को डेट करना शुरू कर दिया था। दोनों पिछले 1 साल से रिश्ते में हैं।
अभिषेक ने ईशा के बारे में कही ये गंदी बात
19 साल की ईशा मालवीय को वीकेंड के वार में अक्सर अभिषेक को गुमराह करने के लिए सलमान खान से फटकार लगी। हाल ही में बीते एपिसोड में अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) विक्की जैन के सामने ईशा मालवीय पर आरोप लगाते हुए नजर आए। उन्होंने कहा,
" ईशा की मां को पार्टी करने का बहुत शौक है और मेरे से पहले उड़ारिया में एक और लड़का था, मेरे टाइम पर, तीन महीने के लिए। उसके बाद मैं आया और फिर ये (समर्थ) आया। वो मेरे हिसाब से सबको यूज करती है"।
सिर्फ अभिषेक ही नहीं, किचन में खड़े होकर खुद को ईशा का बड़ा भाई कहने वाले विक्की जैन और मुनव्वर भी उन्हें चालाक लड़की बताते हुए नजर आए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में 'मामा' Govinda के डांस पर Krushna Abhishek बोले- 'वह जब नाचता है तो...'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।