Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17 से बाहर आकर सोनिया बंसल ने Mannara और Priyanka Chopra के रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

    Bigg Boss 17 अभिनेत्री सोनिया बंसल पहली बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट हैं जो एविक्ट हो गई हैं। घरवालों ने उन्हें एविक्ट कर सना रईस खान को सेव किया। बिग बॉस से निकलने के बाद सोनिया बंसल ने मनारा चोपड़ा पर हमला किया है और उनके व प्रियंका चोपड़ा के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा है।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sun, 29 Oct 2023 03:31 PM (IST)
    Hero Image
    प्रियंका और मनारा के रिश्ते पर सोनिया बंसल ने कही ये बात (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 17' (Bigg Boss 17) की दमदार कंटेस्टेंट्स में सोनिया बंसल (Soniya Bansal) का भी नाम शुमार है, लेकिन वह शो से एविक्ट हो चुकी हैं। उन्हें और सना रईस खान (Sana Raees Khan) को सबसे कम वोट्स मिले थे। सलमान खान ने बिग बॉस के कंधे पर एविक्शन का बोझ डाला और बिग बॉस ने घरवालों को जिम्मेदारी दी। ज्यादातर कंटेस्टेंट ने सना को बचाया और सोनिया एविक्ट हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस 17' से बाहर निकलने के बाद सोनिया बंसल ने घरवालों के बारे में बात की। एक इंटरव्यू में उन्होंने मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को सांप बुलाया तो वहीं उन्होंने मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) को फेक बताया। हालिया इंटरव्यू में सोनिया ने मनारा और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के रिश्ते पर भी रिएक्ट किया। 

    Soniya Bansal

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: कौन हैं 'बिग बॉस 17' की मन्नारा चोपड़ा, एक Kiss से मच गया था बवाल, जानिए उनके बारे में सबकुछ

    मनारा और प्रियंका के रिश्ते पर क्या बोलीं सोनिया बंसल?

    जैसा कि आप जानते हैं कि मनारा चोपड़ा बिग बॉस के घर में बहनों परिणीति और प्रियंका चोपड़ा का जिक्र किए जाने से ट्रिगर हो रही हैं। अभिषेक कुमार के साथ भी उनका झगड़ा हो गया था। ऐसे में पिंकविला के साथ बातचीत में सोनिया ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, 

    नॉर्मल बात है। अगर आप ट्रिगर हो रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपकी उनसे अच्छी बातचीत नहीं होगी या आप उनका नाम यूज नहीं करना चाहते। जब वह बिग बॉस में एंट्री कर रही थीं तो उन्होंने एक या दो दिन पहले आर्टिकल्स डलवाए थे कि मैं बिग बॉस के घर में एंट्री कर रही हूं प्रियंका चोपड़ा की बहन मनारा चोपड़ा। 

    अगर ऐसा था तो आप मीडिया को नहीं बताते। मीडिया को हवा थोड़ी लग जाती। आप जो बताती, वही तो छापती। मुझे लगा कि उसे छुपाना भी था और दिखाना भी था। वह अपना दिमाग चला रही थी।

    सोनिया बंसल ने मुनव्वर फारूकी और मनारा के रिश्ते पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें शो में आगे बढ़ने के लिए मुनव्वर फारूकी की जरूरत है, क्योंकि वह वीक हैं। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 में 'मामा' Govinda के डांस पर Krushna Abhishek बोले- 'वह जब नाचता है तो...'