Bigg Boss 17 में 'मामा' Govinda के डांस पर Krushna Abhishek बोले- 'वह जब नाचता है तो...'
Bigg Boss 17 रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 के वीकेंड का वार में कृष्णा अभिषेक दादी बनकर घरवालों और ऑडियंस को हंसाने के लिए आए। बातों-बातों में कृष्णा ने सलमान खान के शो में मामा गोविंदा के बारे में बात की। उन्होंने गोविंदा के डांसिंग एक्सप्रेशंस पर कमेंट किया। उनका ये बयान मनारा चोपड़ा को रोस्ट करने के बाद आया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और अभिनेता गोविंदा (Govinda) का रिश्ता आए दिन सुर्खियों में रहता है। दोनों के बीच की लड़ाई किसी से छुपी नहीं है। कृष्णा को अक्सर नेशनल टेलीविजन पर मामा गोविंदा का जिक्र करते हुए देखा गया है। एक बार फिर कृष्णा ने उनके बारे में बात की है।
बीते वीकेंड का वार में कृष्णा अभिषेक कॉमेडी का तड़का लगाने 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में आए। सलमान खान (Salman Khan) के साथ मस्ती करने के बाद कृष्णा बीबी हाउस में गए और कंटेस्टेंट्स को जमकर रोस्ट किया। इस बीच उन्होंने गोविंदा के बारे में बात की।
बिग बॉस 17 में कृष्णा अभिषेक ने किया गोविंदा का जिक्र
दरअसल, हुआ यूं कि कृष्णा अभिषेक ने मनारा से एक सवाल पूछा, जिसका जवाब उन्होंने ढेर सारे एक्सप्रेशंस के साथ दिए। इस पर कृष्णा ने कहा कि एक सवाल के जवाब में उन्होंने दर्जनों एक्सप्रेशन डाल दिए। कृष्णा ने आगे गोविंदा का जिक्र किया और कहा, "मेरा बेटा है ना कृष्णा, उसका मामा है। वह जब नाचता है तो वह एक गाने में इतने एक्सप्रेशन देता है, आपने वैसा ही कमाल कर दिया।" कृष्णा ने ये भी कहा कि गोविंदा के लिए कॉम्प्लीमेंट था, लेकिन मनारा के लिए नहीं।
यह भी पढ़ें- क्या Sunny Deol से पहले Govinda को ऑफर हुई थी गदर, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अब किया खुलासा
बिग बॉस 17 में आएगा ये ट्विस्ट
पिछले साल की तरह इस बार भी कृष्णा अभिषेक बिग बज को होस्ट कर रहे हैं। अब एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट से कृष्णा तीखे सवाल पूछते दिखाई देंगे। इसके अलावा सलमान खान शुक्रवार और शनिवार को होस्टिंग करेंगे, रविवार को उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान घरवालों के मजे लेते नजर आएंगे।
यह नहीं, बिग बॉस का माहौल गरम करने के लिए समर्थ जुरेल की एंट्री भी हो गई है, जो दावा कर रहे हैं कि वह और ईशा रिलेशनशिप में हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने इससे इनकार किया है। समर्थ और अभिषेक की लड़ाई भी होगी। साथ ही समर्थ ईशा को झूठा बताएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।