Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Krushna Abhishek पर पायल घोष ने लगाया आगामी फिल्म का प्रमोशन नहीं करने का आरोप, अभिनेता ने दी सफाई

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Wed, 05 Jul 2023 10:27 PM (IST)

    Payal Ghosh Krushna Abhishek Film पायल घोष ने कृष्णा अभिषेक पर आरोप लगाया है। वह कहती है यह बहुत खराब लगता है कि लोग मुझसे पूछते हैं वह क्यों नहीं आ रहे हैं। अब समय आ गया है कि उन्हें फिल्म का प्रमोशन करना चाहिए। निर्माताओं ने फिल्म पर बहुत पैसा लगाया है। अब उनकी ड्यूटी है कि वह फिल्म का प्रमोशन करें।

    Hero Image
    Payal Ghosh Krushna Abhishek Film, Payal Ghosh, Krushna Abhishek

    नई दिल्ली, जेएनएन। Payal Ghosh Krushna Abhishek Film: एक्ट्रेस पायल घोष ने खुलासा किया है कि कृष्णा अभिषेक अपनी आगामी फिल्म फायर आफ लव: रेड का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं और पूरी टीम उनके इस बर्ताव से काफी अचंभित है। वहीं, अभिनेता ने इस 'गलतफहमी' पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पायल घोष किस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं?

    एक्ट्रेस पायल घोष इन दिनों अपनी आगामी फिल्म फायर आफ लव: रेड का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। यह फिल्म इसी महीने के अंत में रिलीज होने वाली है लेकिन वह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनके सह-कलाकार, अभिनेता और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक इस फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं। इस बारे में बताते हुए पायल घोष कहती हैं,

    "सभी लोग अचंभित हैं। फिल्म के निर्माता भी। अभी तक कृष्णा अभिषेक ने किसी भी प्रमोशन में भाग नहीं लिया है। वह अपनी दुनिया में मस्त हैं। मुझे पता नहीं है।"

    जब उनसे पूछा गया कि कृष्णा अभिषेक और टीम के बीच कोई लड़ाई हुई है। इस पर पायल घोष कहती हैं कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है। वह कहती है,

    "निर्माता उनसे बात करने का प्रयास कर रहे हैं। वे जब उन्हें प्रमोशन के लिए बुलाते हैं, तब वह कहते हैं या तो वो ट्रेवल कर रहे हैं या बिजी हैं। मैंने भी उनसे संपर्क करने का प्रयास किया है कि कोई समस्या है क्या। उन्होंने मुझे जानकारी दी है कि उनके घर में किसी परिचित का निधन हो गया है। मैं यह बात समझ सकती हूं लेकिन इसके पहले से ही वह किसी भी प्रमोशन पर नहीं आए हैं।"

    पायल घोष ने कृष्णा अभिषेक को लेकर क्यों चिंता जताई है?

    पायल घोष ने यह भी कहा कि उनके अकेले की बस की बात नहीं है कि वह फिल्म का प्रमोशन करें। वह कहती हैं,

    "मैं अकेली कितना ही कर सकती हूं अगर आप नहीं भी आ रही हो तो कम से कम इंस्टाग्राम पर सॉन्ग या ट्रेलर प्रमोट तो कर सकते हो अगर आपने फिल्म की है तो उसका प्रमोशन जरूरी है। यह उनकी भी फिल्म है। ऐसा नहीं है कि उनका छोटा रोल है।"

    इस पर कृष्णा अभिषेक ने सफाई देते हुए कहा है,

    "मैं प्रोडक्शन टीम के टच में नहीं था। मैं बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 और द कपिल शर्मा शो के बीच काफी व्यस्त था। इस बीच, एक हफ्ते पहले मेरी दादी का निधन हो गया। कोई नहीं जानता यह बात। ऐसा नहीं है कि मैं फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रहा हूं। उन्हें उसकी जानकारी नहीं है। मैं टीम को बहुत प्यार करता हूं।"