Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kapil Sharma Show की 'सपना' के जन्मदिन पर शो के होस्ट कपिल शर्मा ने लुटाया प्यार, किया मजेदार पोस्ट

    The Kapil Sharma Show द कपिल शर्मा शो का प्रीमियर 10 सितंबर को होगा और हर शनिवार और रविवार को रात 930 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। इस सीजन का आखिरी एपिसोड जुलाई में प्रसारित होगा क्योंकि टीम अपने यूएस दौरे के लिए रवाना होनेवाली है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Tue, 30 May 2023 03:24 PM (IST)
    Hero Image
    The Kapil Sharma Show, Kapil Sharma On Krushna Abhishek Birthday

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kapil Sharma On Krushna Abhishek Birthday: द कपिल शर्मा शो में सपना की भूमिका निभानेवाले कृष्णा अभिषेक का आज मंगलवार 30 मई को जन्मदिन है। वे 40 वर्ष के हो गए है। कपिल शर्मा ने इस अवसर पर कृष्णा अभिषेक को सोशल मिडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द कपिल शर्मा शो कौन होस्ट करता है?

    द कपिल शर्मा शो भारतीय टेलीविजन का पसंदीदा शो है। यह शो कॉमेडियन कपिल शर्मा के बिना अधूरा है, वे मेहमानों और दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। शो में सपना की भूमिका निभाने वाले कृष्णा अभिषेक भी इस शो की जान है। उन्होंने इसी वर्ष शो में वापसी की है और एपिसोड्स को और दिलचस्प बना रहे हैं। अब उनके जन्मदिन पर कपिल शर्मा ने कृष्णा अभिषेक को शुभकामनाएं दी है।

    कृष्णा अभिषेक को कपिल शर्मा ने कैसे विश किया है?

    कृष्णा अभिषेक 40 वर्ष के हो गए हैं। वह कपिल शर्मा के साथ एक अच्छी दोस्ती शेयर करने के लिए जाने जाते हैं। आज सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट से यह स्पष्ट भी होता है। कपिल ने एक तस्वीर अपलोड की है। इसमें दोनों को काले रंग की ड्रेस पहने देखा जा सकता हैं। दोनों कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे है। फोटो अपलोड करते हुए, कपिल ने कृष्णा के लिए एक क्यूट मैसेज भी लिखा है। वे लिखते है, "हैप्पी बर्थडे मेरे भाई कृष्णा, हमेशा खुश रहो, स्वस्थ रहो और ऐसे ही दुनिया का मनोरंजन करते रहो। बहुत सारा प्यार।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Aroosa Khan (@khan_aroosa6)

    कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक के रिश्ते कैसे है?

    कपिल के पोस्ट का जवाब देते हुए कृष्णा ने लिखा, "थैंक यू कप्पू। लव यू और ये हमारी अब तक की सबसे अच्छी तस्वीर है।" फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए कपिल और कृष्णा के फैंस ने भी कॉमेडियन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। एक यूजर ने लिखा है, "ढेर सारा प्यार और जन्मदिन की बधाई।" एक अन्य ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे कृष्णा! अपनी धुन पर नाचते रहो।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30)

    द कपिल शर्मा शो का प्रोड्यूसर कौन है?

    द कपिल शर्मा शो में कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, अर्चना पूरन सिंह, सृष्टि रोडे, गौरव दुबे और सिद्धार्थ सागर भी शामिल हैं। अर्चना पूरन सिंह गेस्ट जज के रूप में बैठती हैं और टीम के अन्य साथियों की तरह ही सभी का मनोरंजन करती हैं। द कपिल शर्मा शो का निर्माण सलमान खान टेलीविजन फिल्म करता है।