Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: सनी आर्य की बातें सुन हंसते-हंसते लोटपोट हुए सोहेल-अरबाज, टेंशन भरे माहौल के बीच मचा तहलका

    बिग बॉस 17 दिन प्रतिदिन मजेदार होता जा रहा है। लोगों को हर हफ्ते कुछ नया होते देखने को मिलता है। इस बार के वीकेंड का वार का हिस्सा सोहेल खान और अरबाज खान होंगे। शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दोनों कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं। इस बीच तहलका प्रैंक नाम से फेमस सनी आर्य की मस्ती ने घर का माहौल बदल दिया।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 29 Oct 2023 02:16 PM (IST)
    Hero Image
    Sunny Arya, Sohail Khan and Arbaaz Khan in Bigg Boss 17

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बिग बॉस 17' के वीकेंड का वार की शुरुआत हो चुकी है। इस बार कौन सलमान खान की रडार पर आएगा और कौन होगा बेघर, इसका खुलासा तो आने वाले कुछ घंटों में हो जाएगा। मगर इस बार का वीकेंड का वार काफी मजेदार होने वाला है। रविवार को खान ब्रदर्स की कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती देखने को मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के घर में खान ब्रदर्स की एंट्री

    मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया था, जिसमें अरबाज और सोहेल खान ने सलमान के साथ बिग बॉस का स्टेज शेयर किया। इस दौरान सलमान ने कहा था कि ये दोनों रविवार का एपिसोड होस्ट करेंगे। सोहेल और अरबाज घर के अंदर एंट्री ले चुके हैं और कंटेस्टेंट्स के साथ ढेर सारी मस्ती की है। मेकर्स ने इनका नया प्रोमो शेयर किया है, जिसे देख फैंस भी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए हैं।

    सनी के मजाक पर छूटी सोहेल-अरबाज की हंसी

    प्रोमो में दिखाया गया कि सोहेल और अरबाज ने कंटेस्टेंट्स के साथ 'जस्ट चिल' पर डांस किया। घर का टेंशन भरा माहौल एकदम से हंसी-मजाक में कन्वर्ट हो गया। इसके बाद यूट्यूबर सनी आर्या ने कॉमेडी की, जिसे देख सोहेल और अरबाज अपनी हंसी नहीं रोक पाए। सनी ने रैप करते हुए तीनों भाइयों की तारीफ की, जिसके जवाब में अरबाज ने भी उनसे उसी अंदाज में बात की। पूरे घर में मस्ती वाला माहौल छा गया। अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी समेत सभी कंटेस्टेंट्स हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।

    बदलेगा शो का होस्ट!

    सलमान खान ने हाल ही के प्रोमो में एलान किया था कि सोमवार से शनिवार का एपिसोड वो होस्ट करेंगे और रविवार के होस्ट अरबाज व सोहेल होंगे। ऐसे में नए होस्ट की मौजूदगी में वीकेंड का वार का ये एपिसोड देखना मजेदार होगा।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अनुराग डोभाल ने की बड़ी घोषणा, नहीं रखेंगे 'बिग बॉस 17' की फीस, इस काम के लिए करेंगे डोनेट