Bigg Boss 17: घर से बेघर हुई सोनिया बंसल ने मुव्वर फारुकी पर लगाए गंभीर आरोप, सुन फैंस को लगेगा झटका
Soniya Bansal’s Allegations Against Munawar Faruqui बिग बॉस 17 के घर से बेघर होने वाली सोनिया बंसल पहली कंटेस्टेंट बनीं। एक्ट्रेस ने घर में बेहद कम समय गुजारा। वहीं बिग बॉस 17 के से आउट होने के बाद उन्होंने कंटेस्टेंट्स को लेकर कई हैरान करने वाली बाते बताई।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट्स अक्सर बवाल मचाते हैं। वहीं, दूसरी तरफ घर के बाहर भी कई बार सेलेब्स एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगलते हुए नजर आते हैं। अब ऐसा ही कुछ सोनिया बंसल ने किया है।
बिग बॉस 17 के घर से बेघर होने वाली सोनिया बंसल पहली कंटेस्टेंट बनीं। एक्ट्रेस सीधे तौर पर नॉमिनेटेड नहीं हुई थीं, लेकिन बिग बॉस के गेम प्लान ने उन्हें नॉमिनेशन की लिस्ट में डाल दिया।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Oct 30 Update: समर्थ ने अभिषेक को मारने के लिए उठाई कुर्सी, मजाक को लेकर विक्की-ऐश्वर्या के बीच झगड़ा
सोनिया ने खोले घरवालों के राज
सोनिया बंसल हाल ही में बिग बॉस 17 से बाहर आई हैं। शो से अलविदा लेने के बाद बाहर उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने बिग बॉस 17 के कई कंटेस्टेंट्स के काले-चिट्ठे खोले। इनमें से एक मुनव्वर फारूकी भी हैं।
मुनव्वर को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस
सोनिया बंसल ने टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में मुनव्वर फारूकी को लेकर एक चौंकाने वाली बात बताई। एक्ट्रेस ने कहा कि एक बार मुनव्वर ने बिना उनकी मर्जी के एक बार उनका हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने कॉमेडियन को ऐसा दोबारा न करने की चेतावनी भी दी थी।
मुनव्वर से बनाए रखी दूरी
सोनिया बंसल ने कहा, मुनव्वर से मेरी बहुत कम बातचीत होती थी। मैं उसकी बात कभी नहीं सुनती थी, इसलिए वो मुझसे बात करना पसंद नहीं करता था। मैंने उससे उचित दूरी बनाए रखी थी। सोनिया बंसल ने आगे कहा कि एक बार मुनव्वर ने उनका हाथ पकड़ा, जिसके बाद उन्होंने कॉमेडियन से दूर रहकर बात करने के लिए कहा। एक्ट्रेस न कहा, “मुझे उम्मीद थी कि वो मुझसे दूरी बनाए रखेगा।”
Soniya Bansal Full Interview After Eviction From #BB17 House !!
She reveals #AnuragDhobal & #MunawarFaruqui will not be in top 3😲.#BiggBoss #BIGGBOSS17#SoniyaBansal #AbhishekKumar#Munawar #ManaraChopra#ankitalokhande #Uk07Riderpic.twitter.com/gOF9XLnhxM
— Bigg Boss Gossip_ (@BiggBossGossip_) October 28, 2023
कौन हैं सोनिया बंसल ?
सोनिया बंसल की प्रोफाइल के बारे में बात करें तो वो साउथ और हिंदी फिल्मों में काम करती है। एक्ट्रेस अब तक कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है। आखिरी बार सोनिया बंसल इस साल रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो नाचन दा टाइम में नजर आई थीं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: ईशा मालवीय का चेहरा जलाना चाहते थे अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल ने खोला एक्टर का कच्चा-चिट्ठा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।