Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: अभिषेक ने ईशा पर लड़कों को इस्तेमाल करने का लगाया आरोप, भड़के फैंस बोले- तो तू यूज क्यो हो रहा है भाई

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 03:45 PM (IST)

    बिग बॉस 17 में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की लव स्टोरी में एक नया ट्विस्ट आ गया। बिग बॉस ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ईशा के ब्वॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को घर के अंदर भेजा। जिन्हें देखते ही ईशा और अभिषेक दोनों की हवाइयां उड़ गई।

    Hero Image
    अभिषेक कुमार पर भड़के बिग बॉस 17 फैंस, (X Images)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 के घर में सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल बने हुए हैं। शो में तीनों का लव ट्रायंगल देखने को मिल रहा है। साथ ही इनके मतभेद एक-दूसके की पोल खोल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 17 में अब तक ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच कभी दोस्ती तो कभी भयंकर लड़ाई देखने को मिल रही थी। हाल ही में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ईशा के ब्वॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने एंट्री की, जिन्हें देखकर अभिषेक और ईशा दोनों के हाव भाव बदल गए।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: अपनी 'चालाकी' से ये कंटेस्टेंट बना नंबर वन, दूसरे वीक में इन पांच सदस्यों पर हुई प्यार की बरसात

    ईशा पर अभिषेक के इल्जाम

    समर्थ जुरेल के आने के बाद उनके ईशा और अभिषेक के बीच जमकर लड़ाइयां देखने को मिले। तीनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगाए। वहीं, अब अभिषेक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ईशा पर इल्जाम लगा रहे हैं कि वो लड़कों को इस्तेमाल करती है। हालांकि, अभिषेक की ये बाद दर्शकों को अच्छी नहीं लगी और बुरी तरह ट्रोल हो गए।

    क्या बोले अभिषेक ?

    अभिषेक ने विक्की जैन से बात करते हुए न सिर्फ ईशा, बल्कि उनकी मां के बारे में भी कई बातें बोली। अभिषेक ने कहा, "ईशा को अलग-अलग लड़कों के साथ घूमना पसंद था, जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं था। ईशा की मम्मी भी मुझे पसंद नहीं करती थीं। उसकी मम्मी को भी पार्टियों का बहुत शौक था। उडारियां के टाइम पर एक और लड़का था जिसे ईशा मेरे पहले डेट करती थी। उनका रिश्ता 3 महीने चला। उसके बाद मुझे डेट किया और अभी समर्थ को डेट कर रही है। वो लड़कों को यूज करती है।"

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Sunday Written Update: समर्थ के आते ही निकली अभिषेक की हेकड़ी, ईशा के पीठ पीछे हुई ऐसी गंदी बात

    अभिषेक को दर्शकों ने सुनाई खरी-खोटी

    बिग बॉस 17 से सामने आए अभिषेक के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "तो भाई यूज क्यों होने का।" एक अन्य यूजर ने कहा, "और लोगों को अभिषेक के लिए बुरा लग रहा है।" एक और यूजर ने कहा, "इसे सबकुछ पता है फिर भी ये बार-बार उसके जाल में फंस जा रहा है।"