Bigg Boss 17: ईशा मालवीय का चेहरा जलाना चाहते थे अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल ने खोला एक्टर का कच्चा-चिट्ठा
ईशा मालवीय के ब्वॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने हाल ही में बिग बॉस 17 में एंट्री की। उनके आने का बाद से घर का माहौल काफी बदला हुआ सा है। उनकी एंट्री ने अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय दोनों के चेहरे की हवाइयां उड़ा दी थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 के घर में विवाद आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। सेलेब्स एक-दूसरे से लड़ने- झगड़ने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं। यहां तक कि टीवी के कुछ पॉपुलर कपल भी एक- दूसरे को नीचा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बीच शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ने नया तड़का लगाया।
ईशा मालवीय के ब्वॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने हाल ही में बिग बॉस 17 में एंट्री की। जिनके आने के बाद अभिषेक कुमार की हालत खराब हो गई। वहीं, ईशा ने भी उनके साथ किसी तरह का रिश्ता होने की बात से साफ इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: अभिषेक ने ईशा पर लड़कों को इस्तेमाल करने का लगाया आरोप, भड़के फैंस बोले- तो तू यूज क्यो हो रहा है भाई
समर्थ ने खोला अभिषेक का कच्चा-चिट्ठा
हालांकि, ईशा मालवीय ने बाद में समर्थ जुरेल से बात की और दोनों साथ में समय बिताते हुए नजर आए। वहीं, दूसरी तरफ अभिषेक ने ईशा पर उनके किरदार को लेकर कई संगीन आरोप लगाए। इस बीच सोशल मीडिया पर समर्थ जुरेल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अभिषेक पर संगीन आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं।
अभिषेक का जोरदार थप्पड़
समर्थ जुरेल ने वीडियो में अभिषेक कुमार के टॉक्सिक नेचर के बारे में बताया। उन्होंने कुछ उदाहरण भी दिए जब अभिषेक ने ईशा के साथ आक्रामक होने की बात कही। समर्थ जुरेल ने बताया कि एक बार न्यू ईयर पार्टी में अभिषेक ने ईशा को इतना जोरदार थप्पड़ मारा था कि उनकी आंख काली पड़ गई थी। इसके पीछे वजह बस इतनी थी कि ईशा किसी दूसरे लड़के साथ डांस कर रही थी।
कार से फेंकने की दी धमकी
समर्थ ने दूसरा किस्सा बताते हुए कहा कि एक बार ईशा ने अपनी बैकलेस फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी। इस पर अभिषेक ने धमकी दी थी कि वो फोटो को अभी डिलीट कर दें नहीं तो उन्हें कार से बाहर फेंक देंगे।
ईशा का चेहरा जलाने चाहते थे अभिषेक
समर्थ जुरेल ने तीसरा उदाहरण देते हुए बताया कि एक बार अभिषेक, ईशा का चेहरा जलाना चाहते थे। समर्थ ने कहा कि अभिषेक के सामने चाय का कप रखा हुआ था। किसी बात को लेकर उन्होंने ईशा से कहा कि वो चाय उनके मुंह पर फेंक देंगे।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: अपनी 'चालाकी' से ये कंटेस्टेंट बना नंबर वन, दूसरे वीक में इन पांच सदस्यों पर हुई प्यार की बरसात
Samarth Jurel gives an example of Abhishek's aggressive and toxic behavior with Isha Malviya. Shocking if true.pic.twitter.com/O5rT1ep87c
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 28, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।