Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupamaa के सेट पर लगी भीषण आग, टेंट एरिया हुआ जलकर राख, 2 घंटे बाद होने वाली थी शूटिंग

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 11:52 AM (IST)

    फेमस टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) के सेट पर एक बुरा हादसा हो गया है। शो के सेट पर आग लगने की खबर सामने आ रही है। शूटिंग से पहले ही ऐसी घटना होने से कलाकारों के बीच हलचल मच गई। रुपाली गांगुली स्टारर शो के सेट पर लगी आग में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं रही है। जानिए इस बारे में पूरी डिटेल्स। 

    Hero Image

    अनुपमा के सेट पर लगी आग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लोकप्रिय टेलीविजन सीरियल अनुपमा (Anupamaa) के सेट पर एक भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। यह घटना सोमवार को हुई। मुंबई के फिल्म सिटी में टीवी सीरियल के सेट पर सोमवार की सुबह आग लगने की खबर मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा जा रहा है कि 23 जून को अनुपमा के सेट पर ठीक शूटिंग से पहले आग लगी। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

    सेट के टेंट एरिया में लगी थी आग

    सिविक ऑफिसर्स ने बताया कि बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर गोरेगांव में फिल्म सिटी के दादा साहब फाल्के चित्रनगरी में स्थित मराठी बिग बॉस सेट के पीछे अनुपमा के टेंट एरिया में आग लगने की सूचना मिली।

    चार दमकल गाड़ियां और कई बड़े टैंकर मौके पर भेजे गए। एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर एक सहायक संभागीय अग्निशमन अधिकारी और तीन स्टेशन अधिकारी तैनात किए गए हैं, जहां आग बुझाने का काम चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Rupali Ganguly को सेट पर आवारा कुत्ते ने काटा? अब टीवी की अनुपमा ने बताई पूरी सच्चाई

    शूटिंग से दो घंटे पहले लगी थी आग

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग सुबह करीब 5:00 बजे लगी और शूटिंग शुरू होने से ठीक दो घंटे पहले सेट पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जब यह घटना हुई, उस समय कई क्रू मेंबर और कर्मचारी शूटिंग की तैयारी कर रहे थे। शुक्र है कि किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है।

    रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक है और इसकी एक बड़ी फैन-फॉलोइंग है जो हर दिन नए एपिसोड का इंतजार कररती है। अब देखना होगा कि सेट पर आग लगने से शो पर क्या असर पड़ता है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसका मरम्मत हो जाएगा।  

    यह भी पढ़ें- Rupali Ganguly से झगड़ा होने के बाद एक और एक्टर छोड़ रहा Anupamaa? अनबन की खबरों पर तोड़ी चुप्पी