Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'किसी को भी बख्शा नहीं...' ज्योति मल्होत्रा पर भड़कीं Rupali Ganguly, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

    Updated: Mon, 19 May 2025 03:44 PM (IST)

    हाल ही में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) को पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले पर अब टीवी की जानी-मानी अदाकारा रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में बात की है।

    Hero Image
    ज्योति मल्होत्रा पर भड़कीं रुपाली गांगुली। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो किसी भी मुद्दे पर खुलकर बोलने के लिए जानी जाती हैं। पहलगाम आतंकी हमला हो, ऑपरेशन सिंदूर या फिर और मुद्दा, वह देश से जुड़े मामले पर भी बात करने से पीछे नहीं हटीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब रुपाली गांगुली ने ज्योति मल्होत्रा से जुड़े मामले पर रिएक्शन दिया है। दरअसल, हाल ही में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (YouTuber Jyoti Malhotra) को पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्योति को लेकर अब रुपाली ने रिएक्शन दिया है।

    ज्योति पर भड़कीं रुपाली गांगुली

    अनुपमा से घर-घर मशहूर हुईं रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए ज्योति मल्होत्रा के मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "ऐसे लोगों को पता ही नहीं चलता कि पाकिस्तान के प्रति उनका प्यार कब भारत के प्रति नफरत में बदल जाता है। पहले वे ‘अमन की आशा’ की बात करते हैं और आखिर में भारत से नफरत करने लगते हैं। ऐसे न जाने कितने लोग छुपकर देश के खिलाफ काम कर रहे हैं, एक भी नहीं बख्शा जाना चाहिए। #ज्योति मल्होत्रा।"

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को टीवी की Anupamaa का मुंहतोड़ जवाब, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही ये बात

    हरियाणा की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को हाल ही में हिसार पुलिस ने आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 के तहत गिरफ्तार कर लिया और उन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप लगाया। वह घूमने के लिए पाकिस्तान भी गई थीं। 

    ऑपरेशन सिंदूर का किया था स्वागत

    हाल ही में जब पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, तब रुपाली गांगुली ने सरकार और सैन्य बलों की तारीफ की थी। यही नहीं, भारत के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पाकिस्तानी सेलेब्स पर भी गुस्सा निकाला था। इन दिनों रुपाली अनुपमा शो में नजर आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Gaurav Khanna के Anupamaa छोड़ने के पीछे वजह थीं Rupali Ganguli? अनुज ने कहा - 'कोई जानबूझकर क्यों?'