Gaurav Khanna के Anupamaa छोड़ने के पीछे वजह थीं Rupali Ganguli? अनुज ने कहा - 'कोई जानबूझकर क्यों?'
गौरव खन्ना पिछले दिनों कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर रहे। उनकी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर फैंस के मन में कई तरह की बातें चल रही थीं। अब फाइनली एक इंटरव्यू में गौरव ने सभी सवालों का जवाब दिया है। शो ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया। हालांकि शो को अचानक बीच में छोड़कर वो चले गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) में अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) के किरदार से पॉपुलर हुए गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने कुछ ही दिनों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं जब उनका किरदार अचानक खत्म कर दिया गया, तो फैंस काफी उदास और परेशान हो गए। उस समय ऐसी अफवाहें उड़ने लगीं कि गौरव के शो छोड़ने का कारण उनकी को-स्टार रूपाली गांगुली (Rupali Ganguli) के साथ अनबन थी।
गौरव ने बताई शो छोड़ने के पीछे की वजह
हाल ही में पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में इन अटकलों पर बात करते हुए अभिनेता ने आखिरकार सच्चाई बयां की। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने रूपाली के साथ अनबन के कारण शो छोड़ा है? गौरव ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'अनुज का किरदार निभाने वाला कोई और व्यक्ति व्यक्तिगत मुद्दों के कारण कभी भी इतनी महत्वपूर्ण भूमिका से दूर नहीं जाएगा।'
यह भी पढ़ें: Celebrity MastarChef Finale: कलर ब्लाइंड के शिकार कंटेस्टेंट ने टॉप 5 में बनाई जगह, इस तारीख को मिलेगा विनर
मेरे लिए कोई जगह नहीं थी - गौरव
उन्होंने कहा, "मेरे लिए अनुज कपाड़िया एक अल्पविराम है; कोई पूर्णविराम नहीं है। राजन सर ने किरदार को खत्म नहीं किया है। बस कहानी में उनके लिए कोई जगह नहीं है। लेकिन यह भारतीय टेलीविजन है। कोई भी जीवित रह सकता है और इसके कई उदाहरण हैं। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं शो में वापस आ रहा हूं। लेकिन कभी भी ना न कहें।"
गौरव ने छोड़ दिया अपना पसंदीदा शो
गौरव खन्ना ने अनुपमा में वापसी के बारे में बात करते हुए कहा कि यह उनके पसंदीदा रोल्स में से एक है। उन्होंने कहा, "क्यों नहीं! यह मेरे सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है, लेकिन मुझे लगता है कि हर कहानी की अपनी एक बनावट होती है।" बता दें कि अक्टूबर 2024 में अनुपमा में 15 साल की लीप दिखाकर कहानी को आगे बढ़ा दिया गया जिसके बाद गौरव सहित कई मुख्य किरदार ने शो को अलविदा कह दिया।
अनुपमा छोड़ने के बाद गौरव खन्ना ने कुकिंग शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में हिस्सा लिया। उन्हें जजों को प्रभावित करने में थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन जल्द ही उनकी कुकिंग की तारीफ होने लगी और अंत में गौरव ने शो जीत लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।