Rupali Ganguly को सेट पर आवारा कुत्ते ने काटा? अब टीवी की अनुपमा ने बताई पूरी सच्चाई
छोटे पर्दे के मशहूर शो अनुपमा (Anupamaa) से फैंस के दिलों में पहचान बनाने वालीं अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को भला कौन नहीं जानता। इस वक्त रुपाली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि उन्हें कुत्ते ने काट लिया है जिस पर उन्होंने अब पूरी सच्चाई बताई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) से देशभर के हर घर के कोने-कोने तक फैंस के दिलों में जगह बनाने वालीं रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इस शो से उनका करियर ग्राफ काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसकी वजह से वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं। लेकिन इस वक्त रुपाली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शो की शूटिंग के दौरान सेट पर रुपाली गांगुली को आवारा कुत्ते (Rupali Ganguly Bitten By Dog) ने काट लिया है। लेकिन अब रुपाली ने इस खबर को झूठी करार दिया है और इसका खंडन कर दिया है।
रुपाली गांगुली ने बताई सच्चाई
सेलेब्स की निजी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर को जानने के लिए फैंस काफी उत्साहित रहते हैं। ऐसे में जब उनके साथ कोई ट्रेजेडी हो जाए तो वह सुर्खियां बन जाती हैं। रुपाली गांगुली का नाम भी फिलहाल इसी वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- 'यहां पर कोई भी जिंदा हो सकता है', Anupamaa में लौट रहा है ये पुराना कैरेक्टर? रुपाली गांगुली संग खास नाता
टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार अनुपमा टीवी शो की शूटिंग के दौरान रुपाली के साथ बड़ी अनहोनी हो गई है और एक्ट्रेस को एक आवारा कुत्ते ने काट लिया है। लेकिन समय रहते ही रुपाली ने इसे एक फेक न्यूज बता दिया।
दरअसल रुपाली गांगुली ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है-
जब वे किसी शख्स के बारे में कुछ भी लिखते हैं तो यह ठीक है क्योंकि उस इंसान के पास जवाब देने या न देने के दोनों विकल्प मौजूद रहते हैं। लेकिन ऐसे मासूम प्राणी के बारे में कुछ भी लिखना जो शब्दहीन है। क्यों वो बेजुबान आपको जवाब नहीं दे सकता, उसे मानवीय नहीं माना जा सकता। कम से कम कुछ भी लिखने से पहले एक बार पुष्टि तो कर लेनी चाहिए।
पाकिस्तान के खिलाफ रुपाली ने बोला था हल्ला
इससे पहले रुपाली ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को मद्देनजर रखते हुए भारतीय सेना का समर्थन किया है। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान को जमकर लताड़ा भी है। इसके लिए उन्होंने दुश्मन देश के दोस्त तुर्किए पर भी भड़ास निकाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।