Anupamaa की TRP बढ़ाने आ रहा TV का ये मशहूर अभिनेता? अनु की जिंदगी में लाएगा महाट्विस्ट!
फेमस टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) में एक टीवी एक्टर की एंट्री होने जा रही है जो छोटे पर्दे पर कई हिट टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। रुपाली गांगुली स्टारर शो में पहले से ही काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक नई कास्ट की एंट्री से अनुपमा की जिंदगी में एक मोड़ आने के कयास लग रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुपमा (Anupamaa) टीवी का सबसे पॉपुलर डेली सोप है। पिछले पांच सालों से इसने टीआरपी पर कब्जा किया हुआ है। यह भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक है। पिछले कुछ महीनों में अनुपमा में काफी कुछ बदल गया है। कई स्टार्स की शो से छुट्टी हुई तो वहीं लीप के बाद कहानी में बदलाव आया। अब एक और स्टार की एंट्री से अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट आने की उम्मीद है।
दरअसल, अनुपमा सीरियल में एक टीवी एक्टर की एंट्री होने वाली है जो शायद अनु की जिंदगी में एक नया मोड़ ला सकता है। यह टीवी एक्टर हैं रणदीप राय (Randeep Rai) जो ये उन दिनों की बात है सीरियल से घर-घर में मशहूर हुए हैं।
रणदीप राय की अनुपमा में एंट्री?
इंडिया फोरम्स के मुताबिक, अनुपमा में एक नया ट्विस्ट लाने के लिए रणदीप राय की एंट्री कराई गई है जो राही और प्रेम ही नहीं बल्कि अनु की जिंदगी में भी नया मोड़ लाएंगे। रणदीप के आने से कहानी में नया ट्विस्ट आएगा जो शो को और दिलचस्प बनाएगा। ऐसे में मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया है और वह राजी भी हो गए हैं। वह शो में मोहित का किरदार निभा सकते हैं। खैर, अभी तक मेकर्स या स्टार की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Photo Credit - Instagram
रणदीप राय के टीवी शोज
बात करें रणदीप राय के करियर की तो वह पिछले 11 सालों से इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने ओ गुजरिया, बालिका वधु 2, बड़े अच्छे लगते हैं 2 और ये उन दिनों की बात है जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है।
यह भी पढ़ें- 'हम इस बात पर झगड़ रहे थे...' Rupali Ganguly के साथ लड़ाई पर Sudhanshu Pandey ने तोड़ी चुप्पी
Photo Credit - Instagram
अनुपमा की कहानी
स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाले अनुपमा में इन दिनों खूब ड्रामा चल रहा है। कहानी सस्पेंस से भरी है। राही और प्रेम की शादी हो गई है और इस खास मौके पर अनुपमा को अपने पति अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) की याद सताने लगती है। अब अनु जल्द ही जेल जाएगी और कैदियों को डांस सिखाएगी। इस दौरान उसकी मुलाकात एक ऐसे कैदी से होती है जो उस पर हमला करता है। उस कैदी का एक ऐसा पास्ट है जिसके बारे में वह पता लगाने की कोशिश करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।