Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह बिल्कुल बेशर्मी है', Anupamaa का ये सीन देख भड़क उठे यूजर्स, सोशल मीडिया पर किया टारगेट

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 04 Mar 2025 11:19 AM (IST)

    अनुपमा को लेकर इस वक्त दर्शकों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। शो में राही की शादी का सीक्वेंस चल रहा है जिसमें फिलहाल हल्दी के फंक्शन का एपिसोड ऑनएयर हुआ है। उसी एपिसोड की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस गुस्से में तमतमा उठे हैं। लोग मेकर्स को सीरियल में ऐसे सीन दिखाने के लिए टारगेट कर रहे हैं।

    Hero Image
    फिर विवादों में आया टीवी शो अनुपमा (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anupamaa Makers Faces Backlash: रूपाली गांगुली पिछले पांच साल से सीरियल ‘अनुपमा’ में लीड रोल कर रही हैं। सीरियल की कहानी उनके किरदार के आस-पास घूमती है। कई बार शो को दर्शकों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी है। अब एक ताजा वीडियो सामने आया जिसमें प्रेम और माही की एक ऐसा सीन  फिल्माया है जो दर्शकों को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम और माही के सीन पर बवाल  

    क्लिप में, प्रेम गलती से काव्या की बेटी और वनराज की सौतेली बेटी माही (स्प्रेहा चटर्जी) को यह सोचकर गले लगा लेता है कि वह उसकी मंगेतर राही है। प्रेम के साथ ऐसी गलती इसलिए हो जाती है क्योंकि माही ने चालाकी ले राही के साथ अपनी लहंगा बदल लिया था। इस फेरबदल से बेखबर, प्रेम उसे पीछे से गले लगाता है, जबकि माही ने ये सब जानबूझकर किया होता है। जैसे ही प्रेम मुड़ता है, माही तेजी दिखाते हुए अपना चेहरा टावल से छिपा लेता है और देखते ही देखते दोनों बिस्तर पर गिर जाते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    अनुपमा को याद आया अतीत

    इसी सीन के दौरान अनुपमा वहां आ जाती है। शुरू में तो उसे लगता है कि बिस्तर पर राही और प्रेम हैं मगर फिर वो देखती है कि वो राही नहीं माही है। यह सीन उसे तुरंत उसके दर्दनाक अतीत की याद दिला देता है जब उसने अपने पूर्व पति वनराज को काव्या के साथ पकड़ा था। इस मिक्स-अप से अनजान, प्रेम माही की और करीब पहुंचता है और इस दौरान उसकी आंखें बंद होती है। फिर अचानक अनुपमा के मुंह से माही का नाम निकलता है। यह सुनकर, प्रेम की आंखें खुल जाती है और वो अपने सामने माही को देखकर हैरान रह जाता है।

    ये भी पढ़ें- Dabba Cartel के बाद भूलकर भी ओटीटी पर मिस न करें ये फिल्में, महिलाओं के साहस की बताती हैं कहानी

    सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

    वीडियो के जारी होने के बाद, नेटिजन्स इस सीन पर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस क्लिप को "अश्लील" बताते हुए शो की आलोचना की है। सीरियल को लेकर लोगों के कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'हे भगवान…कृपया, अनुपमा लेखक, ऐसे सीन की स्क्रिप्ट में डालने पहले सोचा करें।' एक और यूजर ने लिखा, 'यह बिल्कुल बेशर्मी है! शादी के लिए एक्साइटमेंट बढ़ाने के बजाय, वे उसके पिछले ट्रॉमा का फायदा उठा रहे हैं।'

    नए ट्रैक को लेकर भी हुए ट्रोल

    इसके अलावा कई लोगों को सीरियल में अनुपमा की बेटी को शादी में दुल्हन का जो जोड़ा पहनाया गया है, वह भी खास पसंद नहीं आ रहा है। दरअसल ये लहंगा कुछ साल पहले अनुपमा बनीं रुपाली गांगुली ने भी दुल्हन के तौर पर पहना था। ऐसे में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हर मास्टरपीस का चीप वर्जन होता है। दर्शकों को राही का दुल्हन का गेटअप बिल्कुल भी नहीं भा रहा है।

    ये भी पढ़ें- 'हम इस बात पर झगड़ रहे थे...' Rupali Ganguly के साथ लड़ाई पर Sudhanshu Pandey ने तोड़ी चुप्पी