'हम इस बात पर झगड़ रहे थे...' Rupali Ganguly के साथ लड़ाई पर Sudhanshu Pandey ने तोड़ी चुप्पी
अनुपमा सीरियल से Sudhanshu Pandey ने किनारा कर लिया है। पिछले साल ही अभिनेता ने शो को अलविदा कहा था और तभी ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि वह Rupali Ganguly के साथ अनबन के चलते शो छोड़कर गए हैं। हालांकि अब खुद सुधांशु पांडे ने रुपाली के साथ अपनी लड़ाई के बारे में बात की है और बताया है कि उनका को-स्टार के साथ कैसा बॉन्ड है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर डेली सोप अनुपमा में सुधांशु पांडे ने वनराज शाह की भूमिका निभाई थी। उन्होंने चार साल तक नेगेटिव कैरेक्टर निभाने के बाद पिछले साल ही शो छोड़ दिया था। सुधांशु पांडे के अचानक शो से बाहर होने की खबर ने उनके फैंस को चौंका दिया था। उस वक्त ऐसी चर्चा हो रही थी कि शायद रुपाली गांगुली के साथ लड़ाई के चलते सुधांशु ने अचानक शो छोड़ दिया है।
पिछले कुछ समय में रुपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा से कई नामी कलाकारो ने एग्जिट कर लिया। अफवाहों की मानें तो सेट पर उनकी रुपाली से नहीं बनती थी। जब सुधांशु पांडे ने शो छोड़ा, तब भी ऐसी ही खबरें आईं। कहा जा रहा था कि सेट पर उनकीऔर रुपाली की नहीं बनती थी। हालांकि, अब सुधांशु ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है।
रुपाली संग लड़ाई पर बोले 'वनराज शाह'
सुधांशु पांडे ने एक हालिया इंटरव्यू में रुपाली गांगुली के साथ लड़ाई की खबरों और बॉन्ड पर बात की है। इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में अभिनेता ने कहा, "भले ही बहुत सी कहानियां चल रही हों, लेकिन मैंने जो भी कहा वो मेरी कहानी का हिस्सा था और वो 100 प्रतिशत सच था। कहानियों का वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए उन पर विश्वास न करें। सब ठीक है।"
Photo Credit - Instagram
यह भी पढ़ें- Anupamaa छोड़ने के बाद सुधांशु पांडे के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, बिग बॉस नहीं इस रियलिटी शो में आएंगे नजर
अब कैसा है रुपाली संग बॉन्ड?
सुधांशु पांडे ने बताया कि अनुपमा में उनके चार साल कैसे रहे और रुपाली के साथ वह टच में हैं या नहीं। बकौल अभिनेता, "चार साल शानदार रहे हैं। मैं अपनी पूरी जिंदगी अनुपमा का हिस्सा बनकर खुश रहूंगा। रुपाली के साथ इक्वेशन ठीक है। मैं हाल ही में उनसे चैट कर रहा था। उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम पर किसी चीज के बारे में मैसेज किया और हम इस बारे में झगड़ रहे थे। तो सब ठीक है।"
Rupali Ganguly and Sudhanshu Pandey in Anupamaa - X
पिछले साल अगस्त महीने में सुधांशु पांडे ने अनुपमा से अपनी एग्जिट का एलान किया था। उन्होंने इस बारे में कहा कि वह नहीं चाहते थे कि फैंस को उनके जाने की खबर सोर्स से मिले। वह खुद पर्सनली अनुपमा से बाहर होने की खबर अपने चाहने वालों को बताना चाहते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।