Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवादों के बीच Anupamaa के मेकर्स को लगा बड़ा झटका, ‘वनराज’ बोला- यह दूसरों के लिए अमानवीय है

    टीवी की दुनिया में अनुपमा सीरियल (Anupamaa Serial) को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिलता है। फिलहाल यह शो अलग-अलग विवादों में फंसा हुआ है। इस बीच अब टीआरपी लिस्ट भी सामने आ चुकी है। जिससे पता चल गया है कि शो अब पहले स्थान पर नहीं रहा। अनुपमा की गिरती रेटिंग पर अभिनेता सुधांशु पांडे का रिएक्शन सामने आया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sat, 16 Nov 2024 07:21 PM (IST)
    Hero Image
    अनुपमा सीरियल की गिरी टीआरपी (Phot Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुपमा सीरियल (Anupamaa) की स्टार कास्ट इन दिनों अलग-अलग विवादों में फंसी हुई है। जिसका असर शो की टीआरपी पर भी देखने को मिल रहा है। जी हां, टीवी का पॉपुलर सीरियल अनुपमा टीआरपी की दौड़ में अब थोड़ा पीछे होता नजर आ रहा है। वैसे यह शो टीआरपी के मामले में एक तरफा राज करता आया है, लेकिन अब इसकी जगह एक दूसरे सीरियल ने ले ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीआरपी पर पड़ा विवादों का असर

    अनुपमा शो को कई लोगों ने हाल ही में अलविदा कहा है। जिसका असर भी शायद टीआरपी पर पड़ता नजर आ रहा है। वरना, जिस सीरियल ने लगातार 4 साल तक दर्शकों के दिलों पर राज किया हो, वह अचानक दूसरे नंबर पर कैसे आ सकता है। टीआरपी लिस्ट से इस बात का साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि फैंस पुराने स्टार्स को थोड़ा मिस जरूर कर रहे हैं। गौर करने की बात है कि जितने स्टार्स ने अनुपमा सीरियल को छोड़ा है उन्होंने एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के रवैये पर सवाल जरूर खड़े किए हैं।

    ये भी पढ़ें- Rupali Ganguli के लीगल नोटिस के बाद सौतेली बेटी ईशा ने डर से उठाया ये कदम, वीडियो भी किया डिलीट

    सुधांशु पांडे ने टीआरपी पर की टिप्पणी

    अनुपमा सीरियल 4 साल से नंबर एक स्थान पर बना हुआ था। हालांकि, अब यह शो दूसरे नंबर पर आ गया है। इसकी जगह ये रिश्ता क्या कहलाता है ने ले ली है। अनुपमा नाटक की टीआरपी गिरने पर शो के हिस्सा रहे अभिनेता सुधांशु पांडे ने भी रिएक्ट किया है। वनराज की भूमिका अदा करने वाले अभिनेता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘किसी शो के लिए लंबे समय तक टीआरपी की लिस्ट में आगे रहना काफी बड़ी बात है। हालांकि, ऐसा दूसरे शोज के लिए थोड़ा अमानवीय हो सकता है। थोड़ा बहुत शो में ऊपर नीचे होता रहता है, जो मुझे स्वभाविक लगता है।’

    अनुपमा के इर्द-गिर्द चल रहे हैं ये विवाद

    अनुपमा सीरियल की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों पर्सनल लाइफ के विवादों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी सौतेली बेटी ईशा ने उनके ऊपर आरोप लगाए थे। ईशा ने उन्हें क्रूर दिल और कंट्रोलिंग महिला बतााय था। उन्होंने अनुपमा एक्ट्रेस को लेकर कहा कि उनकी वजह से ही वह अपने पिता से अलग हुई। बता दें कि ईशा की उम्र 26 साल है और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

    ये भी पढ़ें- सौतेली बेटी से 50 करोड़ मांगने पर पायल रोहतगी ने लगाई Rupali Ganguly को लताड़, कहा- ये कर्मा है