Rupali Ganguli के लीगल नोटिस के बाद सौतेली बेटी ईशा ने डर से उठाया ये कदम, वीडियो भी किया डिलीट
रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी बीते कुछ दिनों से काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। ईशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ईशा का कहना है कि रुपाली का उनकी मां के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था। इसके अलावा भी उन्होंने एक लंबे चौड़े पोस्ट में कई राज खोले हैं। अब रुपाली ने उनको लीगल नोटिस भिजवाया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। काफी समय अनुपमा सीरियल की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा को लेकर मामला गर्माया हुआ है। एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ने उन पर कई आरोप लगाए थे जिसके बाद तंग आकर रुपाली ने उन पर 50 करोड़ रुपये का मानहानि का केस कर दिया था।
रुपाली के नोटिस से डर गईं ईशा?
अभी तक तो ईशा ने इस मामले पर चुप्पी बनाई हुई थी लेकिन अब उन्होंने फाइनली इस पर रिएक्ट किया है। दरअसल ईशा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सामने आकर रुपाली और अपने पिता अश्विन वर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसे में बीते सोमवार को रुपाली ने उन पर 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। अब ईशा ने फिलहाल इस पर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक से प्राइवेट कर लिया है। इसका मतलब ये हुआ कि अब आप ईशा के अकाउंट पर जाकर उनकी ग्लैमरस फोटोज नहीं देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें: 'वह कंट्रोलिंग महिला है...' कौन है Rupali Ganguli की सौतेली बेटी ईशा वर्मा जिन्होंने लगाए उनपर संगीन आरोप?
ईशा ने कहा - पिता सपोर्ट नहीं करते
इसी के साथ उन्होंने वो वीडियो भी डिलीट कर दिया जिसमें उन्होंने रोते रोते आरोप लगाया था कि वो रुपाली गांगुली के आसपास सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। 10 नवंबर को शेयर किए गए वीडियो में ईशा वर्मा ने अपने पिता और रुपाली के खिलाफ बात करते हुए उन्हें परेशान करने वाला बताया। उन्होंने इल्जाम लगाया था कि उनके पिता उन्हें सपोर्ट नहीं करते, शुरुआत में वो उनकी रक्षा भी नहीं कर पाते थे। इसके अलावा उन्होंने ईशा की मेंटल हेल्थ का भी मजाक उड़ाया।
नोटिस भेजने के लिए होना पड़ा मजबूर
इसके बाद रुपाली की वकील सना रईस ने ईशा को लीगल नोटिस भेज दिया जिसमें उनके चरित्र और निजी जीवन को 'बदनाम' करने के लिए 50 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा गया है। कानूनी नोटिस ईशा के 'झूठे और नुकसानदेह बयानों' के जवाब में भेजा गया था और यह कदम उनकी प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए उठाया गया था। यह भी कहा गया है कि रुपाली इस मामले पर चुप्पी बनाए रखना चाहती थीं, लेकिन इस मामले में उनके और अश्विन वर्मा के 11 वर्षीय बेटे को घसीटने की वजह से रुपाली को मानहानि नोटिस भेजने लिए मजबूर होना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।