Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dabba Cartel के बाद भूलकर भी ओटीटी पर मिस न करें ये फिल्में, महिलाओं के साहस की बताती हैं कहानी

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 04 Mar 2025 07:55 AM (IST)

    आमतौर पर बॉलीवुड फिल्में प्रेम कहानियों या फिर विलेन- हीरो की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती हैं। मगर पिछले कुछ सालों में निर्देशकों ने अलग तरह की कहानियों पर काम किया है। इसी कड़ी में डब्बा कार्टेल भी एक शानदार पहल मानी जा रही है। सीरीज के देखते हुए हम आपके लिए इसी तरह के 5 और शोज की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी कहानी महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।

    Hero Image
    डब्बा कार्टेल के बाद देखें ये शानदार फिल्में (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी पर इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी की हालिया रिलीज वेब सीरीज डब्बा कार्टेल का जलवा देखने को मिल रहा है। दर्शकों को शो की कहानी काफी पसंद आ रही है। डब्बा कार्टेल में निजी जिंदगी में पैसों की तंगी से जूझने वाली पांच महिलाओं की कहानी दिखाई गई है, जो पैसे कमाने के लिए खाने के डब्बे के जरिए ड्रग्स का धंधा करती हैं। अगर आपको ये शो पसंद आया है तो हम आपके लिए ऐसी ही कुछ अलग कहानियां लेकर आए हैं जिन्हें आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.क्वीन (Queen- 2013)

    फिल्म में क्वीन आज भी लोगों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। डाब्बा कार्टेल के बाद आपको ये एक बार जरुर देखनी चाहिए। रानी के किरदार में नजर आ रही कंगना रनौत की शादी होने वाली होती लेकिन आखिरी मौके पर उसकी शादी टूट जाती है। शादी टूटने के बाद भी वो उम्मीद हारने और रोने के बजाय अकेले ही अपने हनीमून पर निकल जाती है।

    Photo Credit- X

    फिल्म में कंगना रनौत के किरदार को एक स्वतंत्रता महिला की तरह सामने रखा गया है। वो हर तरह की मुसीबतों का सामना करती है अकेले ही अपने जीवन के बड़े फैसले लेती है। वह फिल्म में लीसा हेडन के साथ पेरिस में बिना किसी समाज की चिंता से दूर मस्ती करती है।

    2.इंग्लिश विंग्लिश (English Vinglish- 2012)

    इंग्लिश विंग्लिश एक ऐसी फिल्म है जिसे देखकर आपकी आखों में आसूं आ जाएंगे। आपको ये फिल्म खासतौर पर तब देखनी चाहिए अगर आप एक मां या किसी की पत्नी हैं। फिल्म इंडस्ट्री की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने पिक्चर में लीड रोल निभाया है। मूवी के जरिए उन सभी महिलाओं को सम्मान दिया गया है जो परिवार की देखभाल में अपना पूरा जीवन दे देती हैं। वह अपने ही परिवार से सम्मान पाने के लिए इंग्लिश सिखती है। इस मूवी को देखने के बाद बाद कहना गलत नहीं होगा कि एक पिक्चर को चलाने के लिए किसी हिरो की जरूरत नहीं होती।

    ये भी पढ़ें- Anora OTT: जिस फिल्म ने जीता 4 कैटेगरीज में अवॉर्ड, उसे देखने का बना रहे प्लान? यहां पूरी होगी तलाश

    3.पिंक (Pink- 2016)

    पिंक मूवी उस पुरुषवादी मानसिकता पर एक करारा थप्पड़ मारती है जो स्त्री और पुरुष को अलग-अलग मापदंड से देखते हैं। यह फिल्म उन प्रश्नों को भी उठाती हैं, जिनके आधार पर लड़कियों के चरित्र के बारे में बात की जाती है। फिल्मों के माध्यम से दिखाया गया है कि कैसे एक स्त्री के चरित्र को घड़ी की सुई के आधार पर तय किए जाते हैं। फिल्म यह भी बताती है कि भले ही वह स्त्री आपकी पत्नी हो या आपकी प्रेमिका यदि वह ना कहती है तो उसे किसी भी पुरुष को छूने और जबरदस्ती करने का अधिकार नहीं है। यह फिल्म हमें सिखा देती है कि हमें सेव गर्ल पर नहीं बल्कि सेव बॉय पर काम करना चाहिए।

    Photo Credit- Instagram

    4. थप्पड़ (Thappad- 2020)

    अक्सर देखा गया है कि पुरुषों द्वारा कहा जाता है कि बस एक थप्पड़ ही तो था, क्या करूं? हो गया ना लेकिन इस पितृसत्ता सोच को तमाचा देते हुए यह फिल्म बताती है कि आखिर यह हुआ तो हुआ क्यों? यह फिल्म एक तरह से आईना है, जो हर बात पर चोट करती है। हमें बताती है कि हम इस पितृसत्ता सोच में इस कदर डूब चुके हैं कि हमें एहसास तक नहीं हो पता कि हम जो नॉर्मल समझ बैठे हैं, वह नॉर्मल नहीं है।

    5.गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi- 2022)

    संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनीं गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को महिलाओं के साथ हर आदमी को भी जरुर देखना चाहिए। एक लड़की जिसके प्रेमी उसे बाजार में बेच देता है और मजबूरन उसे देह व्यापार के धंधे में उतरना पड़ता है। मगर इतना होने के बाद भी वो हिम्मत नहीं हारती है और डटकर सारी मुसिबतों का सामना करती है।

    Photo Credit- X

    फिल्म को साल 2022 में रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था जोकि एक बायोपिक थी। आलिया भट्ट मूवी में रेड लाइट ऐरिया पर काम करने वाली लड़कियों के हक और अधिकारों के लिए लड़ती दिखाई दी थीं।

    ये भी पढ़ें- क्राइम-थ्रिल के साथ हॉरर का जबरदस्त तड़का, साउथ की इस फिल्म को देख घूम जाएगा दिमाग