Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anora OTT: जिस फिल्म ने जीता 4 कैटेगरीज में अवॉर्ड, उसे देखने का बना रहे प्लान? यहां पूरी होगी तलाश

    Anora On OTT लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुए ऑस्कर में अनोरा नाम की फिल्म का दबदबा देखने को मिला है। फिल्म ने एक नहीं बल्कि कई कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया है। अनोरा के चर्चे अब हर तरफ हो रहे हैं। अगर आप भी इस पिक्चर के बारे में और जानना चाहते हैं तो आइए आपका काम हम आसान कर देते हैं। 

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 03 Mar 2025 12:35 PM (IST)
    Hero Image
    किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है ऑस्कर विनिंग फिल्म 'अनोरा' (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anora OTT: 97वें एकेडमी अवॉर्ड के रिजल्ट सामने आ चुके हैं। दुनियाभर से ऑस्कर की रेस में शामिल हुई फिल्मों और कलाकारों पर आज फैसला हो गया है। इस बार सियान बेकर की फिल्म अनोरा की जीत से पूरा डॉल्बी थिएटर गूंज उठा। इस फिल्म ने कुल 4 कैटेगरीज में ऑस्कर जीता है। पूरी फिल्म की टीम इस वक्त जीत का जश्न मना रही है। फिल्म के इतने अवॉर्ड जीतने के बाद कई लोगो इस मूवी को देखने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं। तो चलिए बताते हैं किस ओटीटी पर मौजूद है फिल्म अनोरा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अनोरा' ने जीता बेस्ट फिल्म अवॉर्ड

    ऑस्कर 2025 में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड 'अनोरा' ने अपने नाम कर लिया है। इस मूवी ने ऑस्कर की रेस में दौड़ रही 9 फिल्मों को मात दी है। 'अनोरा' ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अ कंप्लीट अननोन, द ब्रूटलिस्ट, द सब्सटैंस, विक्ड, निकल बॉयज, आईएम स्टिल हेयर, एम्लिया पेरेज, कॉनक्लेव और ड्यन- पार्ट 2 को हराकर जीता है। इतना ही नहीं सामंथा क्वान, एलेक्स कोको और सीन बेकर्स की प्रोड्यूस की गई फिल्म 'अनोरा' ने ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर के अलावा 4 और कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं। ये फिल्म की टीम के लिए काफी खुशी का पल है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Oscar 2025 में अवॉर्ड जीतने से चूकी Priyanka Chopra की फिल्म, Anuja को पछाड़कर इस शॉर्ट फिल्म ने जीता मुकाबला

    किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है मौजूद

    इस फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस के लिए मिकी मैडिसन ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया है। इसी फिल्म के लिए सीन बेकर को बेस्ट डायरेक्टर के साथ-साथ बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा अगर आप फिल्म को ऑनलाइन देखने का प्लान बना रहे हैं तो बता दे कि ये मूवी एप्पल टीवी और अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंटल बेस पर अवेलेबल है। साथ ही ये फिल्म 17 मार्च को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा ये भी खबरें हैं कि अनोरा को जल्दी ही जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाने वाला है।

    Photo Credit- X

    क्या है अनोरा फिल्म की कहानी?

    अनोरा की कहानी की बात करें तो ये एक सेक्स वर्कर के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में उसकी मुलाकात एक अमीर रूसी आदमी से होती है। दोनों एक दूसरे के साथ काफी वक्त बिताते हैं और देखते ही देखते दोनों को प्यार हो जाता है। दोनों की शादी भी हो जाती है मगर जैसे ही इसके बारे में लड़के के परिवार को पता चलता है वो इसके खिलाफ हो जाते हैं। उसके घरवाले इस शादी को तोड़ने के लिए न्यूयॉर्क तक आ जाते हैं। अनोरा में मिकी मैडिसन,पॉल वेइसमैन, युरी बोरिसोव, लिंडसे नॉर्मिंगटन ने अहम किरदार निभाया है। 

    ये भी पढ़ें- Oscar 2025 में 22 साल बाद टकराए Halle Berry और Adrien Brody, रीक्रिएट किया कॉन्ट्रोवर्शियल Kissing सीन