क्राइम-थ्रिल के साथ हॉरर का जबरदस्त तड़का, साउथ की इस फिल्म को देख घूम जाएगा दिमाग
सिनेमा जगत में हर तरह के जॉनर की फिल्में बनती हैं सस्पेंस से भरी फिल्मों को दर्शकों द्वारा खास पसंद किया जाता है। पिछले दिनों साउथ में एक से बढ़कर थ्रिलर फिल्में बनी हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक पिक्चर के बारे में बताने वाले हैं जिसमें जबरदस्त सस्पेंस और हॉरर सीन्स डाले गए हैं। इस फिल्म की शुरुआत से लेकर क्लाइमेक्स तक सब कुछ हैरान करने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप कॉमेडी, रोमांस और एक्शन सीन से भरी फिल्मों को देखकर बोर हो गए हैं तो हम आपके लिए इस बार कुछ नया लेकर आए हैं। मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर और हॉरर के लिहाज से ये फिल्म आपका जबरदस्त मनोरंजन करने वाली है। 2 घंटे की इस फिल्म की कहानी इतनी इंगेजिंग है कि एक मिनट के लिए भी आपकी नजरें फिल्म से नहीं हटेंगी। फिल्म की शुरुआत भयानक सस्पेंस से शुरू होती है जो हर बीतते सीन के साथ खतरनाक मोड़ लेती चली जाती है। आज भी ये फिल्म ओटीटी की बेस्ट फिल्मों की कैटेगरी में टॉप पर रहती है।
सस्पेंस फिल्म को देख उड़ जाएंगे होश
2024 में आई इस मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म का नाम 'पुलिस स्टोरी 2' है। फिल्म की कहानी इतनी डरवानी थी कमजोर दिलवालों को तो ये फिल्म देखनी ही नहीं चाहिए। ये साउथ की फिल्म इतनी दमदार है कि इसके क्लाइमैक्स के पहले ही आपका एक्साइटमेंट लेवल इतना हाई हो जाएगा कि आप समझ नहीं पाएंगे कि आगे क्या होने वाला है। इतना ही नहीं सबसे शानदार बात तो यह है कि इस फिल्म को देखने के बाद आप कई दिनों तक कोई दूसरी फिल्म देख नहीं पाएंगे। 2 घंटे 8 मिनट की मूवी की कहानी तालाब से शुरू होती है और लाल रंग के फ्रिज के रहस्य को सुलझाने की कोशिश करती है।
ये भी पढ़ें- Hello Mummy On OTT: हॉरर-कॉमेडी फिल्म हेलो मम्मी की ओटीटी रिलीज डेट आउट, क्लाइमेक्स कर देगा हैरान
पुलिस स्टोरी 2 की कहानी क्या है?
इस हैरतअंगेज मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर हॉरर फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक मंत्री के घर के पास एक तालाब में लड़की की खोपड़ी मिलती है। इस खोपड़ी के बाद आस पास खलबली मच जाती है। मगर चौंकाने वाला सीन तब आता है जब उस खोपड़ी का कनेक्शन एक लड़की के घर में रखे लाल फ्रिज से निकलता है। उधर, तालाब में मिली खोपड़ी का केस पुलिस के हाथ में होता है जो जो हर बीतते दिन के साथ उन्हें नए मोड़ पर ले आता है पृथ्वीराज सुकुमारन इस केस को सुलझाने की कोशिश करते नजर आते हैं।
ऑनलाइन इस प्लेटफॉर्म पर है मौजूद
2024 में रिलीज हुई इस फिल्म को तनु ने निर्देशन में तैयार किया गया था। फिल्म में सुकुमारन के साथ अदिति बालन, लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली, सुचित्रा पिल्लई और शैलजा अंबू ने मुख्य भूमिका निभाई है। पिक्चर को आप यूट्यूब पर हिंदी में फ्री में भी देख सकते हैं। आप 'पुलिस स्टोरी 2' का लुत्फ क्राइटेरियन चैनल और मैक्स पर भी उठा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।