Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupamaa में लीप के बाद हुई इस वेटरन एक्टर की एंट्री, रुपाली गांगुली के लाइफ में आएगा ट्विस्ट?

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 10:15 PM (IST)

    Anupamaa Cast अभिनेत्री रूपाली गांगुली स्टारर डेली सोप अनुपमा हर किसी का फेवरट माना जाता है। निर्माता राजन शाही के इस धारावाहिक में हाल ही में लीप आया है और वह शो की कास्ट में एक अनुभवी चेहरा शामिल होने जा रहा है। आइए जानते हैं कि अनुपमा में किस एक्टर की एंट्री हो रही है।

    Hero Image
    अनुपमा टीवी शो में दिखेगा ये एक्टर (फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सालों से रुपाली गांगुली स्टारर टीवी शो अनुपमा फैंस का मनोरंजन कर रहा है। हाल ही में इस धारावाहिक की कहानी में लीप आया है, जिसके बाद से अनुपमा की जिंदगी में नया मोड़ भी आ गया है। अब शो के मेकर्स फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आए हैं और लीप के बाद इस डेली सोप में एक वेटरन एक्टर की एंट्री होने वाली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये अभिनेता अनुपमा की कास्ट में अहम किरदार निभाता हुआ नजर आएगा। आइए जानते हैं कि वो कौन सा दिग्गज है, जो रुपाली के शो में दिखेगा। 

    अनुपमा में हुई इस दिग्गज की एंट्री

    लीप के बाद से अनुपमा का स्टोरी प्लॉट पूरी तरह से बदल गया है। जिसके आधार पर अब शो की कास्ट में भी बदलाव होता हुआ नजर आएगा। खबर है कि निर्माता राजन शाही के इस धारावाहिक में हिंदी सिनेमा और छोटे पर्दे के दिग्गज अभिनेता कंवरजीत पेंटल अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे।

    ये भी पढ़ें- लीप के बाद Anupamaa की होने वाली है कायापलट! शो में होगी दो नए किरदारों की एंट्री

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    अनुपमा में उनके किरदार का नाम मनोहर पंडित होगा। माना जा रहा है कि कंवरजीत के आने से अनुपमा की बेटी राही और प्रेम के बीच संबंध में सुधार देखने को मिल सकता है।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    हालांकि, ये आने वाला वक्त ही बताएगा कि अनुपमा में कंवरजीत पेंटल की एंट्री से शो की कहानी में क्या ट्विस्ट एंड टर्न्स आएंगे। लेकिन फिलहाल लंबे अरसे बाद टीवी जगत में अपने कमबैक को लेकर कंवरजीत का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। 

    कौन हैं कंवरजीत पेंटल?

    गौर किया जाए कंवरजीत पेंटल के बारे में तो वह अपने समय में हिंदी सिनेमा के उम्दा कलाकारों में से एक रहे हैं। इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी उन्होंने बतौर एक्टर लंबे अरसे तक काम किया है। दरअसल कंवरजीत बॉलीवुड के लीजेंड कलाकार और महाभारत टीवी शो के कास्टिंग डायरेक्टर रहे गूफी पेंटल के सगे भाई हैं। अपने भाई की तरह कंवरजीत पेंटल ने भी बॉलीवुड मूवीड में साइड रोल प्ले कर खूब नाम कमाया है। उनकी प्रमुख फिल्में इस प्रकार हैं-

    • मेरे अपने

    • परिचय

    • बावर्ची

    • पिया का घर

    • रोटी 

    • मां

    • लैला मजून

    ऐसी कई फिल्मों के जरिए कंवरजीत पेंटल अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया है।

    ये भी पढ़ें- एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हुए Anupamaa सीरियल के ये 2 स्टार? एक्ट्रेस ने लिखा-ये जिंदगी मेरी तुम्हारी...