Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्ट्रेंजर थिंग्स' स्टार Millie Bobby Brown ने मंगेतर Jake Bongiovi के साथ की गुपचुप शादी!

    Updated: Sat, 25 May 2024 03:24 PM (IST)

    हॉलीवुड स्टार मिली बॉबी ब्राउन (Millie Bobby Brown Wedding) के मॉडल जेक बोंगियोवी (Jake Bongiovi) से शादी करने की खबरें सामने आ रही हैं। मिली और जेक लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले साल ही कपल ने अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी। अब 20 साल की मिली जेक के साथ जिंदगी की नई शुरुआत कर चुकी हैं।

    Hero Image
    मिली बॉबी ब्राउन ने मंगेतर जेक से गुपचुप की शादी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Millie Bobby Brown and Jake Bongiovi Wedding: हॉलीवुड के पॉपुलर कपल मिली बॉबी ब्राउन और जेक बोंगियोवी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है, जिसने उनके चाहने वालों का दिल खुश कर दिया है। कहा जा रहा है कि मिली और जेक ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्ट्रेंजर थिंग्स' स्टार मिली बॉबी ने पिछले साल ही लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जेक के साथ सगाई की थी। तब से लोग बेसब्री से उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे। अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाने वाले मिली और जेक ने अब गुपचुप तरीरे से जिंदगी की नई शुरुआत कर दी है। 

    मिली बॉबी ब्राउन ने जेक से की शादी

    20 साल की मिली बॉबी ब्राउन अब 22 साल के जेक के साथ शादी के बंधन में भी बंध गई हैं। उन्होंने बिना किसी शोर-शराबे के परिवार की मौजूदगी में गुपचुप शादी की है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, मिली बॉबी और मॉडल जेक ने पिछले हफ्ते सीक्रेट सेरेमनी में शादी रचाई।

    Millie Bobby Brown and jake wedding

    शादी में मिली और जेक के माता-पिता मौजूद थे। रिपोर्ट्स में कहा गया कि सेरेमनी सीक्रेट लेकिन रोमांटिक रही, जहां कपल ने सिर्फ परिवार वालों के सामने जीने-मरने की कसमें खाईं। हालांकि, अभी तक मिली या जेक ने अपनी शादी की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है और ना ही वेडिंग फोटोज शेयर की हैं। 

    प्यार लुटाने में नहीं करते कंजूसी

    मिली और जेक हॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाले तो ज्यादातर फोटोज दोनों के रोमांटिक मोमेंट्स से फुल हैं। मिली अपने 'प्रिंस' जेक को स्पेशल फील कराने में कोई मौका नहीं गंवाती हैं। जेक के इंस्टाग्राम फीड में भी मिली के साथ उनकी फोटोज भरी हुई हैं।

    Millie Bobby Brown and jake Bolingiovi

    यह भी पढ़ें- Stranger Things के 'विल बायर्स' का चौंकाने वाला खुलासा, सीरीज में अपने किरदार की तरह रियल लाइफ में हैं Gay

    मिली बॉबी ब्राउन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

    मिली बॉबी को 'स्ट्रेंजर थिंग्स' (Stranger Things) में इलेवन की भूमिका के लिए जाना जाता है। 'एनोला होम्स' (Enola Holmes), 'गॉडजिला', 'मॉडर्न फैमिली' जैसी मूवी और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। आखिरी बार मिली को हॉलीवुड मूवी 'डेमसेल' में देखा गया था। वह इन दिनों 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के पांचवें सीजन की तैयारी में जुटी हैं। आखिरी सीजन की शूटिंग चल रही है।

    यह भी पढ़ें- Stranger Things Prequel: मासूम वैकना कैसे बना 'स्ट्रैंजर थिंग्स' का शैतान? प्रीक्वल में हेनरी क्रील की कहानी

    comedy show banner