Stranger Things के 'विल बायर्स' का चौंकाने वाला खुलासा, सीरीज में अपने किरदार की तरह रियल लाइफ में हैं Gay
Stranger Things 5 स्ट्रेंजर थिंग्स सुपरनेुरल थ्रिलर सीरीज है जिसमें नोआ श्नैप लीड स्टार कास्ट में शामिल हैं। इस सीरीज के चार सीजन आ चुके हैं औरअब पांचवां सीजन आने वाला है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

नई दिल्ली, जेएनएन। स्ट्रेंजर थिंग्स नेटफ्लिक्स की काफी पसंद की जाने वाली वेब सीरीजों में से एक है। इस सुपरनेचुरल थ्रिलर सीरीज के 4 सीजन आ चुके हैं और अब पांचवें सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में शो के लीड एक्टर्स में शामिल नोआ श्नैप ने अपने बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
नोआ ने बताया कि वो वास्तविक जीवन में गे (समलैंगिक) हैं। स्ट्रेंजर थिंग्स मे नोआ का किरदार विल बायर्स भी अपने सेक्सुएलिटी को लेकर असमंजस में दिखाया गया है और वो हिंट देता है कि वो गे है।
स्ट्रेंजर थिंग्स के विल के बेहद करीब
अमेरिकन एंटरटेनमेंट वेबसाइट हॉलीवुड रिपोर्टर के हवाले से एएनआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि नोआ ने अपने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया है कि 18 सालों तक अपनी लैंगिकता को छिपाने के बाद जब मैंने उन्हें बताया कि मैं गे हूं तो उन सभी की प्रतिक्रिया था- हमें पता है। वीडियो के कैप्शन में नोआ ने लिखा कि मुझे लगता है, जितना मैंने सोचा है, उससे कहीं ज्यादा मैं विल के करीब हूं।
View this post on Instagram
विल की लैंगिक पहचान का मुद्दा पूरे शो में छाया रहा है। एक बहस के दौरान माइक कहता भी है कि यह मेरी गलती नहीं है, तुम्हें लड़कियां पसंद नहीं। स्ट्रेंजर थिंग्स में माइक का किरदार फिन वुल्फहार्ड ने निभाया है। शो के चौथे सीजन में दिखाया गया है कि नोआ, इलेवन के बहाने माइक के सामने अपनी भावनाओं को जाहिर भी करता है।
View this post on Instagram
पांचवां सीजन आने वाला है
सीरीज में कुछ बच्चों की कहानी दिखायी गयी है, यह सीरीज कुछ बच्चों की कहानी है, जो उलटी दुनिया की सच्चाई से वाकिफ होते हैं। उल्टी दुनिया या अपसाइड डाउन वर्ल्ड इस दुनिया की मिरर इमेज जैसी है, जहां मॉन्सटर्स रहते हैं। इन दोनों दुनिया के बीच एक दरवाजा है। शो की कहानी मुख्य रूप से इलेवन के इर्द-गिर्द बुनी गयी है। इस किरदार को मिली बॉबी ब्राउन ने निभाया है। इलेविन सुपरनेचुरल पॉवर रखती है और उल्टी दुनिया के सबसे ताकतवर मॉन्स्टर वेकना के साथ उसकी पुरानी दुश्मनी है।
स्ट्रेंजर थिंग्स की शुरुआत 2016 में हुई थी। पिछले साल इसका चौथा सीजन आया, जो काफी पसंद किया गया. पांचवां सीजन दो भागों में स्ट्रीम किया जाएगा। पहला भाग फरवरी और दूसरा मार्च में आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।