Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Damsel Trailer: सदियों पुराने श्राप से मुक्ति के लिए बहू को किया शैतान के हवाले, बदला लेने लौटी तो उड़ गये होश

    Updated: Tue, 13 Feb 2024 08:37 PM (IST)

    Netflix Film Damsel Trailer Out मिली बॉबी ब्राउन ने स्ट्रेंजर थिंग्स से दुनियाभर में अपनी फैन फॉलोइंग हासिल की। इस सीरीज का आखिरी सीजन आने वाला है। फिलहाल उसकी शूटिंग चल रही है और उम्मीद है कि 2025 में आ जाएगा। इससे पहले मिली की फिल्म डैमसल आ रही है जो सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है। यह सुपरनेचुरल फैंटेसी एडवेंचर फिल्म है।

    Hero Image
    मिली बॉबी ब्राउन की फिल्म डैमसल आने वाली है। फोटो- नेटफ्लिक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Damsel trailer Out: नेटफ्लिक्स की सुपरनेचुरल थ्रिलर वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स आने में अभी वक्त है, मगर उससे पहले इसकी नायिका मिली बॉबी ब्राउन नेटफ्लिक्स पर नई फिल्म के साथ लौट रही हैं, जिसका शीर्षक है डैमसल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में मिली एक राजसी परिवार की बहू के रोल में दिखेंगी, जिसे सदियों पुराने श्राप से मुक्ति के लिए मौत के मुंह में धकेल दिया जाता है, मगर वो बदला लेने लौटती है। फिल्म 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के मौके पर प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। 

    क्या है डैमसल की कहानी?

    डैमसल फैंटेसी थ्रिलर फिल्म है, जो एक राजकुमारी की बहादुरी और सरवाइवल के लिए संघर्ष की कहानी है। इस प्रिंसेस को एक ऐसी गुफा में फेंक दिया जाता है, जिसमें सदियों से एक ड्रैगन बंद है। राज परिवार परम्पराओं के नाम पर मासूम लड़कियों की बलि लेता रहा है और अब मिली का किरदार इसका अंत करेगा। 

    यह भी पढ़ें: Showtime Trailer- 'सिनेमा धंधा नहीं धर्म है,' Emraan Hashmi की वेब सीरीज 'शोटाइम' का ट्रेलर हुआ रिलीज

    डैमसल को जुआन कार्लोस फ्रेसनैडिलो ने निर्देशित किया है। डैमसल इन डिस्ट्रेस कहावत की मिसाल लेते हुए बॉबी ने कहा- वो ऐसी डैमसल है, जिसे बचाने की जरूरत नहीं है। वो खुद की हिफाजत करना बखूबी जानती है। अगर आप सोच रहे हैं कि राजकुमार आएगा और उसे बचा लेगा तो उस राजकुमार का बिल्कुल इंतजार मत कीजिए।

    क्या है डैमसल की स्टार कास्ट?

    नेटफ्लिक्स द्वारा साझा किये गये लॉगलाइन के मुताबिक, एक आज्ञाकारी युवती सुंदर राजकुमार से शादी करती है, लेकिन शादी के बाद उसे पता चलता है कि उसे सिर्फ बलि का बकरा बनाया गया है, ताकि प्राचीन श्राप से मुक्ति मिल सके।

    आग उगलने वाले ड्रैगन की गुफा में उसे फेंक दिया जाता है। अब उसे अपनी मेधा और इच्छाशक्ति से बचना है। फिल्म में मिली के अलावा रे विंसटन, निक रॉबिन्सन, रॉबिन राइट और एंजेला बेसेट अहम किरदारों में नजर आएंगे। 

    19 साल की मिली बॉबी ब्राउन नेटफ्लिक्स की सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स से चर्चा में आई थीं। नेटफ्लिक्स की ही फिल्म एनोला होम्स में वो मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं। इस फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्में मशहूर काल्पनिक जासूस शरलक होम्स की बहन एनोला होम्स के एडवेंचर्स को दिखाती हैं। इस किरदार को बॉबी ने प्ले किया था।

    यह भी पढ़ें: Ae Watan Mere Watan: कन्फर्म हो गया डेट-टाइम, इस दिन रिलीज होगी Sara Ali Khan की 'ऐ वतन मेरे वतन'