Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emmy Award जीतने वाले सबसे यंग एक्टर बने Adolescence फेम Owen Cooper, बोले- '3 साल पहले मैं कुछ नहीं था...'

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:09 AM (IST)

    Emmy Awards 2025 सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोहों में से एक एमी अवॉर्ड्स में इस साल कई वेब सीरीज और सितारों को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए नवाजा गया। इसी समारोह में 15 साल के ओवेन कूपर (Owen Cooper) ने भी इतिहास रचा। वह सबसे कम उम्र के विजेता बनने वाले पहले मेल एक्टर हैं। उन्होंने क्या कहा है जानिए यहां।

    Hero Image
    कम उम्र के एमी विजेता बनने वाले पहले एक्टर बने ओवेन कूपर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 77th Primetime Emmy Awards: टेलीविजन का ऑस्कर कहे जाने वाला एमी अवॉर्ड का 77वां संस्करण 14 सितंबर 2025 को लॉस एंजेलिस के पीकॉक थिएटर में आयोजित हुआ जिसे भारत में 15 सितंबर सुबह साढ़े पांच बजे दिखाया गया। इस साल सबसे ज्यादा जिस वेब सीरीज ने अवॉर्ड अपने नाम किया है, वो एडोलसेंस (Adolescence) है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूं तो एडोलसेंस ने कुल 5 अवॉर्ड्स अपने नाम किए, लेकिन जिसने इतिहास रचा, वो हैं ओवेन कूपर (Owen Cooper)। सीरीज में जेमी मिलर का किरदार निभाने वाले ओवेन को एमी अवॉर्ड्स 2025 (Emmy Awards 2025) में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए अवॉर्ड मिला। 15 साल के ओवेन एमी जीतने वाले अब तक के सबसे कम उम्र मेल एक्टर हैं।

    अवॉर्ड जीतने के बाद इमोशनल हुए एक्टर

    खिताब जीतने के बाद ओवेन कूपर ने एमी के मंच पर जाकर अपनी इमोशनल स्पीच दी और बताया कि एडोलसेंस से पहले वह कुछ नहीं थे। उन्होंने कहा, "वाह, मुझे इस पर यकीन नहीं हो रहा है। सच कहूं तो जब मैंने ड्रामा क्लासेस शुरू की थीं तो मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं यह पुरस्कार जीतूंगा। मुझे लगता है कि आज की रात यह साबित करती है कि अगर आप सीखते हैं, फोकस्ड रहते हैं और अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते हैं, तो आप जिंदगी में कुछ भी हासिल कर सकते हैं।"

    यह भी पढ़ें- Emmy Awards 2025 Winners List: बेस्ट ड्रामा सीरीज बनी The Pitt, 'एडोलसेंस' का भी बजा डंका; देखिए विनर्स लिस्ट

    ओवेन कूपर ने आगे कहा, "मैं शुक्रगुजार हूं। तीन साल पहले मैं कुछ भी नहीं था, लेकिन अब मैं यहां हूं। इस स्टैच्यू पर मेरा नाम लिखा है, लेकिन वास्तव में यह उन सभी लोगों की है जिन्होंने इस शो में काम किया है।"

    एडोलसेंस को एमी में मिले कुल 6 अवॉर्ड्स

    एमी अवॉर्ड्स के मंच पर सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने वाली सीरीज द एडोलसेंस है। इस सीरीज ने कुल 6 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। 

    • आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी - स्टीफन ग्राहम 
    • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी - एरिन डोहर्टी
    • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी - ओवेन कूपर
    • बेस्ट राइटिंग लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी - जैक थॉर्न और स्टीवन ग्राहम 
    • बेस्ट लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज - एडोलसेंस
    • बेस्ट डायरेक्टिंग फॉर लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज- फिलिप बैरंटिनी (एडोलसेंस)

    यह भी पढ़ें- OTT पर भूलकर भी मिस न करें ये टॉप 10 सीरीज-शोज, Emmy Awards 2025 में हुईं है नॉमिनेट