Emmy Awards 2025: इंडिया में कब और कहां देखें 77वां एमी अवॉर्ड्स, टाइमिंग से लेकर OTT प्लेटफॉर्म तक की डिटेल्स
77th Emmy Awards 2025 दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक एमी अवॉर्ड 2025 के आयोजन की तैयारियां हो चुकी हैं। इस बार मंच पर इस अवॉर्ड फंक्शन की मेजबानी नैट बार्गेट्ज करेंगे। भारत की ऑडियंस कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कितने बजे एमी अवॉर्ड्स की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेगी यहां पर पढ़ें हर डिटेल

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर साल एमी अवॉर्ड्स का इंतजार हॉलीवुड के साथ-साथ इंडियन ऑडियंस को भी बेसब्री से रहता है। एक महीने पहले यानी कि 16 जुलाई को 77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट की घोषणा की गई थी और साथ ही ये जानकारी भी शेयर की गई थी की सितंबर में इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया जाएगा।
इस बार 77वें एमी अवॉर्ड्स का आयोजन कहां और किस तारीख को किया जाएगा। टीवी और ओटीटी पर दर्शक एमी अवॉर्ड्स कब प्रसारित होगा, विदेशी के साथ-साथ इंडियन ऑडियंस सबसे बड़े फंक्शन को भारत में कब और कहां देख सकती हैं, नीचे हर छोटी-बड़ी डिटेल्स आपको मिल जाएगी।
इस तारीख को होगा एमी अवॉर्ड का ग्रैंड आयोजन
द हॉलीवुड रिपोर्ट्स की एक खबर के मुताबिक, 77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स का ग्रैंड इवेंट 14 सितंबर को लॉस एंजेलिस, कैलीफोर्निया के पीकॉक थिएटर में होगा। इस फंक्शन की होस्टिंग की कमान 'सैटरडे नाइट लाइव फेम' नैट बार्गेट्ज (Nate Bargatze) संभालेंगे, तो वहीं सिडनी स्वीनी, जेन्ना ओर्टेगा, स्टेफन कॉलबर्ट और जूड लॉ जैसे सितारे अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाएंगे।
यह भी पढ़ें- Emmy Awards Nominations 2025: एमी अवार्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट आउट, ये OTT प्लेटफॉर्म बना नंबर 1
यूएस में रहने वाले लोग एमी अवॉर्ड्स 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग को पैरामाउंट+ पर शाम 8 बजे संडे को 14 सितंबर को देख सकते हैं। वहीं सीबीएस (CBS) पर एमी रेड कारपेट का प्री शो इवेंट शाम को 7 बजे के आसपास होगा और पीटी पर प्रसारित होगा। इसके अलावा एमी अवॉर्ड 2025 को CBS के थ्रू यूट्यूब टीवी, हुलु+लाइव टीवी, डायरेक्टटीवी स्ट्रीम और फुबू पर भी देख सकते हैं।
भारत में कब और कहां देख सकते हैं एमी अवॉर्ड्स?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमी अवॉर्ड्स 15 सितंबर को भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर सुबह 5:30 बजे से सुबह 8:30am तक प्रसारित किया जाएगा। इस शो को होस्ट करने वाले नैट बार्गेट्ज ने CNN से बातचीत में एमी अवॉर्ड्स के लिए अपनी तैयारियों के बारे में बात करते हुए कहा, "अवॉर्ड शो के तौर तरीकों के साथ तालमेल बिठाकर, हम मस्ती करेंगे। हम दूसरों के साथ-साथ खुद का भी मजाक उड़ाएंगे, हम अच्छी तरह से मस्ती करेंगे"।
एक तरफ जहां नैट प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स होस्ट करेंगे, तो वहीं दूसरी तरफ केविन फ्राजियर और निशेल टर्नर 'एमी रेड कारपेट' को होस्ट करते हुए फन चैट करेंगे। एमी अवॉर्ड्स में इस बार जिसे सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं, उसमें 'द पेंगुइन' और HBO की ही 'द व्हाइट लोटस' शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।