नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज Adolescence का आएगा सीक्वल? ब्रैड पिट की टीम ने दिया बड़ा अपडेट
नेटफ्लिक्स पर इन दिनों एक सीरीज की सबसे ज्यादा चर्चा चल रही है। यह ब्रिटिश क्राइम ड्रामा सीरीज है जिसका नाम एडोलसेंस (Adolescence) है। 13 साल के लड़के के इर्द-गिर्द घूमने वाली वेब सीरीज को ओटीटी लवर्स का भरपूर प्यार मिला है। अब फैंस इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। सीरीज के सीक्वल पर ब्रैड पिट (Brad Pitt) की टीम ने बड़ा अपडेट शेयर किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज एडोलसेंस (Adolescence) को ओटीटी लवर्स ने भरपूर प्यार दिया। लोगों को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है। अब लग रहा है कि इसका नया पार्ट जल्द ही आ सकता है। हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट के प्रोडक्शन हाउस प्लान बी एंटरटेनमेंट की नेटफ्लिक्स और डायरेक्टर फिलिप बरैंटीनी के साथ इसे लेकर बातचीत चल रही है। इससे संभावना बढ़ गई है कि इस ब्रिटिश क्राइम ड्रामा सीरीज का दूसरा सीजन बन सकता है।
सीरीज के सीक्वल पर शुरू हुई चर्चा
डेडलाइन को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में प्लान बी यानी ब्रैड पिट के प्रोडक्शन हाउस के को-प्रेसिडेंट डीडी गार्डनर और जेरेमी क्लीनर ने खुलासा किया कि सीरीज के दूसरे पार्ट को बनाने की चर्चा चल रही है। बता दें कि इसके पहले सीजन को एक्टर स्टीफन ग्राहम और राइटर जैक थॉर्न ने मिलकर बनाया था। गार्डनर ने बातचीत में खुलासा किया कि वह इसकी कहानी को आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन उनके सामने बड़ा चैलेंज इसकी खासियत को कायम रखना है। क्लीनर का कहना है कि ग्राहम और थॉर्न भी सीक्वल में वापसी करेंगे।
उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'स्टीफन और जैक से शुरुआती बातचीत में यह बात निकल कर आई कि कई बार हम स्कूल, पुलिस, काउंसलिंग या परिवार से जुड़े मुद्दों से नजरें चुरा लेते हैं। खैर, जब कैमरे के सामने शूटिंग शुरू हो जाती है, तो हम उन मुद्दों से बच नहीं सकते। यही बात इस सीरीज को स्पेशल बनाने का काम करती है।'
Photo Credit- IMDB
ये भी पढ़ें- Stranger Things 3 और Bridgerton 2 को पीछे छोड़ते हुए Adolescence ने मात्र 17 दिन में कर डाला ये कमाल
नेटफ्लिक्स पर पॉपुलर हुई सीरीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एडोलसेंस सीरीज दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। इसकी लोकप्रियता समय के साथ लगातार बढ़ती जा रही है। डेडलाइन की रिपोर्ट की मानें तो यह सीरीज नेटफ्लिक्स की मोस्ट पॉपुलर इंग्लिश टीवी लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई है, जो पिछले सप्ताह 9वें स्थान पर थी।
इसके अलावा, इस सीरीज को 31 मार्च से 6 अप्रैल के बीच 17.8 मिलियन बार देखा गया। इससे साफ हो गया है कि लोग अभी भी इस शो को देखना पसंद कर रहे हैं।
Photo Credit- IMDB
सीरीज की कहानी क्या है?
इस सीरीज की कहानी के बारे में बात करें, तो यह 1 की कहानी 13 साल के लड़के जैमी किलर के इर्द-गिर्द घूमती है। उसके ऊपर अपनी एक क्लासमेट की हत्या का आरोप लगता है। इस अहम किरदार की भूमिका में ओवेन कूपर को देखा गया है। वहीं, स्टीफन ग्राहम ने जैमी के पिता एडी मिलर के रोल को निभाया है।
यह सीरीज 13 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसे लेखन, निर्देशन और अभिनय के लिए काफी तारीफें मिली हैं। इसकी खास बात यह है कि इसके हर एपिसोड को सिंगल टेक में शूट किया गया है।
ये भी पढ़ें- Adolescence वेब सीरीज में क्या है खास? यूके PM, बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं हैरान; क्यों हो रही इसकी चर्चा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।