Stranger Things 3 और Bridgerton 2 को पीछे छोड़ते हुए Adolescence ने मात्र 17 दिन में कर डाला ये कमाल
पिछले दिनों नेटफ्लिक्स पर एक टीवी सीरीज आई जिसकी चर्चा भारत में भी है। जैक थॉर्न और स्टीफन ग्राहम द्वारा निर्मित और फिलिप बैरेंटिनी द्वारा निर्देशित ‘एडोलसेंस’ चार-एपिसोड की एक मिनी-सीरीज है जिसमें एक 13 साल के बच्चे जेमी मिलर की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज को अपनी व्यूअरशिप के मामले में 17 दिन में ही नेटफ्लिक्स पर एक बड़ा मुकाम मिल गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब से एडोलसेंस (Adolescence) सीरिज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है इसने अपनी बेहतरीन स्टोरीलाइन और सबसे लंबे शॉट सीन की वजह से सभी का ध्यान खींचा। अब इस सीरीज के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। इसने कई पॉपुलर वेब सीरीज को पीछे छोड़ दिया है।
इन दो सीरीज को छोड़ा पीछे
जी हां, आपने सही पढ़ा, 96.7 मिलियन व्यू के साथ एडोलसेंस ने स्ट्रेंजर थिंग्स 3 (Stranger Things 3) और ब्रिजर्टन सीजन 2 (Bridgerton season 2) के दर्शकों को व्यूअरशिप के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: Top Gun फेम Val Kilmer का 65 साल की उम्र में हुआ निधन, इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे 'बैटमैन'
एडोलसेंस किस स्थान पर रही
इस सीरीज ने 96.7 मिलियन व्यू के साथ नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे लोकप्रिय अंग्रेजी भाषा की टीवी सीरीज की सूची में नौवें स्थान पर जगह बनाई है। इस उपलब्धि की वजह से स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 3, 94.8 मिलियन व्यूज के साथ 10वें स्थान पर खिसक गई है, जबकि ब्रिजर्टन सीजन 2, 93.8 मिलियन व्यू के साथ पूरी तरह से सूची से बाहर हो गई है।
17 दिन में सीरीज ने किया कमाल
एडोलसेंस के लिए ये और भी काबिले-ए-तारीफ इसलिए है क्योंकि इसे सिर्फ 17 दिनों में 96.7 मिलियन बार देखा गया। जबकि नेटफ्लिक्स की अन्य पॉपुलर सीरीज की व्यूअरशिप 91 दिनों के आधार पर तय हुई है। इसका मतलब ये हुआ कि एडोलसेंस के पास अपनी स्पीड जारी रखने के लिए दो महीने से ज्यादा का समय है।
टॉप 10 में मिली जगह
वहीं नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो अभी भी स्क्विड गेम्स (Squid Games) है। अंग्रेजी में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो वेडनेस डे है। 24 से 30 मार्च के बीच 30.4 मिलियन दर्शकों के साथ 'एडोलसेंस' इससे पहले भी इंग्लिश टीवी चार्ट में शीर्ष पर था तथा उन सभी 93 देशों में शीर्ष 10 में पहुंच गया जहां टॉप 10 में गिनती होती है।
क्या है एडोलसेस की कहानी
एडोलसेंस एक चार पार्ट की सीरीज है जिसमें स्टीफन ग्राहम और न्यूकमर ओवेन कूपर मुख्य भूमिका में हैं। फिलिप बैरेंटिनी द्वारा निर्देशित चार-एपिसोड की इस सीरीज को 13 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इसमें एक 13 वर्षीय लड़के जेमी मिलर की कहानी दिखाई गई है, जिसपर अपनी क्लासमेट केटी की हत्या का आरोप है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।