Jennifer Lawrence ने न्यू बेबी को किया वेलकम, फैंस और सेलेब्स ने बरसाया प्यार
ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस (Jennifer Lawrence) के घर खुशखबरी आई है। उन्होंने पति कुक मारोनी (Cooke Maroney) के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। इससे पहले उनका एक तीन साल का बेटा भी है। जेनिफर ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस से साझा की थी। अब उनके फैंस उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं और इस खुशखबरी का जश्न मना रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और ऑस्कर विजेता जेनिफर लॉरेंस (Jennifer Lawrence) न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि अपने बेबाक अंदाज और सामाजिक मुद्दों पर मुखरता से राय रखने के लिए भी चर्चाओं में रहती हैं। उन्होंने 2019 में कुक मारोनी (Cooke Maroney) से शादी की थी, और अब इस कपल ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है।
बच्चे का नाम और जेंडर पर सस्पेंस बरकरार
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 मार्च को जेनिफर और उनके पति कुक मारोनी को न्यूयॉर्क की सड़कों पर स्पॉट किया गया था। हालांकि, कपल ने अभी तक अपने नवजात शिशु का नाम और जेंडर सार्वजनिक नहीं किया है। इससे पहले, 2022 में जेनिफर और कुक ने अपने पहले बेटे 'Cy' का स्वागत किया था। उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की खबर अक्टूबर 2024 में Vogue के जरिए शेयर की थी।
कौन हैं कुक मारोनी?
कुक मारोनी पेशे से एक आर्ट डीलर हैं और न्यूयॉर्क स्थित ग्लैडस्टोन आर्ट गैलरी के मालिक हैं। जेनिफर और कुक की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और 2019 में इन्होंने शादी कर ली। कुक मारोनी का नाम न्यूयॉर्क के सबसे प्रतिष्ठित आर्ट डीलर्स में शुमार है। उनकी आर्ट गैलरी के हाई-प्रोफाइल क्लाइंट्स में कई बड़े बिजनेसमैन और फिल्मी हस्तियां शामिल हैं।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Kim Sae-Ron के साथ रिश्ते में थे Kim Soo-Hyun, मौत के कई महीनों बाद अभिनेता करेंगे नए खुलासे?
जेनिफर लॉरेंस का अफेयर और शादीशुदा जिंदगी
कुक मारोनी से शादी से पहले जेनिफर लॉरेंस का नाम कई हॉलीवुड स्टार्स और निर्देशकों से जुड़ा। सबसे ज्यादा चर्चा उनके और फिल्म निर्देशक डेरेन एरोनोफ्सकी (Darren Aronofsky) के रिलेशनशिप की रही, जिन्होंने 2017 की हॉरर-ड्रामा फिल्म "Mother!" को डायरेक्ट किया था। दोनों का रिश्ता करीब एक साल तक चला, लेकिन 2018 में ये अलग हो गए।
Photo Credit- X
इसके अलावा, जेनिफर का नाम हॉलीवुड एक्टर निकोलस हॉल्ट (Nicholas Hoult) से भी जुड़ा था, जिनके साथ उन्होंने "X-Men" फ्रैंचाइजी में काम किया था। हालांकि, बाद में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।
जेनिफर लॉरेंस की अपकमिंग फिल्में
जेनिफर लॉरेंस जल्द ही एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म "The Wives" में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म मशहूर रियलिटी शो "Real Housewives" से प्रेरित होगी। खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट में वह न सिर्फ एक्टिंग करेंगी बल्कि इसे प्रोड्यूस भी करेंगी।
इसके अलावा, जेनिफर लॉरेंस के पास कई और बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिनमें:
"No Hard Feelings 2" (रोमांटिक कॉमेडी)
"Mob Girl" (बायोपिक, जिसमें वे गैंगस्टर का किरदार निभाएंगी)
"East of Eden" (नेटफ्लिक्स सीरीज)
वर्क फ्रंट के अलावा, जेनिफर फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादा एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वे मदरहुड को पूरी तरह एक्सप्लोर करना चाहती हैं और अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताने की कोशिश करेंगी।
फैंस इस गुड न्यूज से बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Spider-Man 4: नई रिलीज डेट के साथ Tom Holland ने फिल्म पर दिया बड़ा अपडेट, फिल्म के टाइटल से भी उठा पर्दा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।