Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kim Sae-Ron के साथ रिश्ते में थे Kim Soo-Hyun, मौत के कई महीनों बाद अभिनेता करेंगे नए खुलासे?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 31 Mar 2025 03:22 PM (IST)

    कोरियन एक्ट्रेस किम से-रॉन (Kim Sae-Ron) के निधन के बाद Kim Soo-Hyun पर एक्ट्रेस को डेट करने का आरोप लगा था। दिवंगत अभिनेत्री के परिवार ने किम सू ह्यून पर एक्ट्रेस को तब डेट करने का आरोप लगाया था जब वो नाबालिग थीं। मगर एक्टर की टीम ने इन आरोपों को गलत बताया था। अब कई महीनों की ट्रोलिंग झेलने के बाद एक्टर अब अपना पक्ष रखने वाले हैं।

    Hero Image
    Kim Soo-Hyun खोलेंगे नए राज? (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियन इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से काफी विवाद हो रहा है। किम से-रॉन (Kim Sae-Ron) के सुसाइड ने फेमस इंडस्ट्री के कई राज पूरी दुनिया के सामने लाकर रख दिए थे। इस मामले में सबसे ज्यादा किसी का नुकसान हुआ तो वो किम सू ह्यून (Kim Soo-Hyun) हैं। एक्ट्रेस की मौत के बाद लोगों ने एक्टर को खूब ट्रोल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, किम सू-ह्यून की एजेंसी ने आरोपों को खारिज भी किया था मगर तब तक काफी नुकसान हो चुका था। उनके इंस्टाग्राम से एक मिलियन फॉलोअर्स कम हो गए, उन पर ऑनलाइन हमला हुआ और प्रादा जैसी कंपनियों ने उनसे डील भी खत्म कर दी थी। अब इस मामले काफी ज्यादा बढ़ जाने के बाद उन्होंने इस पर खुलकर बात करने का फैसला लिया है।

    आज अभिनेता रखेंगे मामले पर अपना पक्ष

    रविवार की रात, एक्टर की एजेंसी (Goldmedalist) ने ऐलान किया था कि अभिनेता इस पूरी कन्ट्रोवर्सी पर बात करेंगे। किम स्टैनफोर्ड होटल ( Seoul) में एक  प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने और दिवंगत अभिनेत्री से-रॉन के साथ रहे रहे रिश्ते पर भी अपना पक्ष रखने वाले हैं। ये इवेंट आज शाम 4:30 बजे होने वाला है। हर किसी की नजरें इसी कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई हैं। हर कोई जानना चाहता है कि इस मामले पर क्या नया खुलासा करने वाले हैं।

    Photo Credit- X

    16 फरवरी को मिला था एक्ट्रेस का शव

    बता दें कि एक्ट्रेस को 16 फरवरी को उनके घर पर मृत पाया गया था। वो बीते कुछ समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर थीं, क्योंकि उनके ऊपर साल 2022 में ड्रंक एंड ड्राइव केस दर्ज किया गया था। मामले की शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने एक्ट्रेस की मौत की वजह सुसाइड बताई थी। कहा जा रहा था कि किम के ऊपर काफी बड़ा कर्ज था और उन्हें काम भी नहीं मिल रहा था।

    Photo Credit- X

    Gold Medalist एजेंसी ने साल 2022 के DUI कंट्रोवर्सी के दौरान किम से-रॉन को कुछ पैसे दिए थे। इसी कंट्रोवर्सी के कारण एक्ट्रेस को काफी बैकलैश का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उनको काम मिलना बंद हो गया था।

    ये भी पढ़ें- Hugh Jackman की पत्नी Deborra Lee Furness ने डिवोर्स से पहले रखी नई शर्त, 2 साल पहले किया था तलाक का एलान

    प्राडा कंपनी ने एक्टर से तोड़ी डील

    कुछ समय पहले खबर आई थी कि किम से कई बड़ी कंपनी ने अपनी डील खत्म कर दी थी जिसमें प्राडा का नाम भी शामिल है। एक्टर पहले लग्जरी ब्रांड प्राडा कंपनी के एंबेसडर (Ambassador) थे। मगर कुछ समय पहले इस कंपनी ने उनसे जुड़ी हर तरह की डील को खत्म कर दिया।

    जांच के बाद प्राडा कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा था, 'हम आपको बताना चाहते हैं कि मुद्दे की गंभीरता पर विचार करने के बाद, किम सू ह्यून के साथ हम अपने कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ रहे हैं। ये फैसला सीधा हेडक्वार्टर से आया है।' अब देखना है कि आज एक्टर मामले पर क्या नई जानकारी साझा करते हैं। 

    ये भी पढ़ें- Kim Soo Hyun से पब्लिक अपोलॉजी चाहती हैं Kim Sae-Ron की मां, एजेंसी पर भी लगाए प्रेशर बनाने के आरोप