Kim Soo Hyun से पब्लिक अपोलॉजी चाहती हैं Kim Sae-Ron की मां, एजेंसी पर भी लगाए प्रेशर बनाने के आरोप
साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से-रॉन की मौत से हर कोई निराश है। एक्ट्रेस ने अपने ही घर में सुसाइड कर लिया था। उनकी मौत के बाद खबरें आ रही थी कि जब वो नाबालिग थी तब Kim Soo Hyun ने उन्हें डेट किया था। अब इस पर दिवंगत अभिनेत्री की मां ने एक्टर और उनकी एजेंसी से माफी के साथ गलती मानने को कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kim Sae-Ron Death Controversy: साउथ कोरिया के टॉप एक्टर किम सू ह्यून (Kim Soo Hyun) इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनके ऊपर कथित तौर पर आरोप लगाया गया कि 27 साल की उम्र में उन्होंने 15 वर्षीय एक्ट्रेस किम से रोन (Kim Sae Ron) को डेट किया था। हालांकि एक्ट्रेस की मौत के कई दिनों बाद अभिनेता की एजेंसी ने बयान जारी करते हुए कहा था कि किम सू ह्यून ने उन्हें बालिग होने के बाद डेट किया था। इस बीच Kim Sae-Ron की मां ने एक्टर से पब्लिक अपोलॉजी की मांग की है।
दिवंगत की मां चाहती हैं माफी
गारोसेरो रिसर्च इंस्टीट्यूट यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक नए बयान में, किम से रॉन की मां ने किम सू ह्यून और उनकी एजेंसी से माफी की मांग की है। कोरियाबू के हवाले से उन्होंने कहा, 'हैलो। यह दिवंगत अभिनेत्री किम से रॉन का शोक संतप्त है। परिवार यही चाहता है। सबसे पहले, हम चाहते हैं कि किम सू ह्यून यह स्वीकार करें कि वह किम से रॉन को तब से डेट कर रहे थे जब वह नाबालिग थीं, साथ ही उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।'
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- हॉलीवुड फिल्म का टाइटल देकर Govinda ने ठुकराई मूवी? James Cameron ने दिया था 18 करोड़ का ऑफर
पैसे का प्रेशर बनाने के लिए मांगे माफी
यहीं नहीं किम की मां ने कई मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हें किस सू ह्यून की एजेंसी की तरफ से भी माफी चाहिए क्योंकि उन्होंने एक्ट्रेस पर पैसों के लिए दबाव बनाया था। ये पैसे वही थे जो Gold Medalist एजेंसी ने साल 2022 के DUI कंट्रोवर्सी के दौरान अदाकारा को दिए थे। इसी कंट्रोवर्सी के कारण एक्ट्रेस को काफी बैकलैश का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उनको काम मिलना बंद हो गया था। उनकी मां का कहना है कि एजेंसी को ये बात स्वीकार करनी होगी कि इस एजेंसी को बनाने में एक्ट्रेस का भी बहुत बड़ा योगदान है।
Photo Credit- Instagram
प्राडा कंपनी ने एक्टर से तोड़ी डील
इससे पहले खबर आई थी कि किम जो पहले लग्जरी ब्रांड प्राडा कंपनी के एंबेसडर (Ambassador) थे। अब कंपनी ने उनसे जुड़ी हर तरह की डील को खत्म कर दिया है। जांच के बाद प्राडा कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा था, 'हम आपको बताना चाहते हैं कि मुद्दे की गंभीरता पर विचार करने के बाद, किम सू ह्यून के साथ हम अपने कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ रहे हैं। ये फैसला सीधा हैडक्वाटर्स से आया है।' हालांकि अभी तक अभिनेता ने माफी को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।