Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hugh Jackman की पत्नी Deborra Lee Furness ने डिवोर्स से पहले रखी नई शर्त, 2 साल पहले किया था तलाक का एलान

    डेडपूल एंड वुल्वरीन स्टार ह्यू जैकमैन (Hugh Jackman) पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। साल 2023 में एक्टर ने डेबोरा-ली (Deborra-Lee Furness) से अलग होने का ऐलान किया था। कपल तब से ही डिवोर्स को लेकर लगातार कानूनी प्रक्रिया में उलझा हुआ है। मगर अब उनके तलाक में एक नया अपडेट आया है। डिवोर्स के लिए उनकी पत्नी ने एक नया प्रस्ताव रखा है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 30 Mar 2025 11:59 AM (IST)
    Hero Image
    कब अलग होंगे ह्यू जैकमैन और डेबोरा-ली फर्नेस? (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 27 साल शादी में रहने के बाद साल 2023 में ह्यू जैकमैन और डेबोरा-ली फर्नेस ने तलाक का ऐलान किया था। दोनों के अलग होने की खबरों ने फैंस से लेकर इंडस्ट्री के लोगों को भी हैरान कर दिया था। मगर इस मामले में हैरानी की बात है कि अभी तक दोनों कानूनी तौर पर अलग नहीं हो पाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी में, कपल न्यूयॉर्क में तलाक के लिए आवेदन करने से कुछ ही हफ्ते दूर थे मगर इस कहानी में एक नया टर्न आ गया है। अभिनेता की पत्नी का अब मानना है कि इस तलाक से वो अधिक पैसे की 'हकदार' है जितना कि जैकमैन उन्हें देने वाले थे।

    ह्यू जैकमैन से तलाक के लिए डेबोरा ने रखी नई र्शत?

    डेलीमेल की एक खबर के अनुसार, ह्यू और डेबोरा-ली ने अभी तक तलाक के लिए आवेदन नहीं किया है क्योंकि वे अपनी संपत्ति को कैसे आपस में बांटना है इस पर समझौता नहीं कर पाए हैं। डेबोरा-ली को लगता है कि ह्यू उन्हें जितना पैसा देने को तैयार है, वो उससे कहीं अधिक पैसे का हकदार हैं। उनकी अनुमानित 250 मिलियन डॉलर की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा पाने का ये फैसला अभिनेता के नए रिश्ते के रिएक्शन में आई है।

    Photo Credit- X

    एक सोर्स ने डेलीमेल को बताया कि ये माना जा सकता है कि एक्टर ने फिजिकली उन्हें धोखा नहीं दिया था, मगर डेबारो मानती हैं कि वो उन्होंने अफेयर करके उन्हें एक तरह से चीट किया है। बताते चलें दोनों की शादी कोविड के दौरान टूटने लगी थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उनकी करीबी अपनी नई गर्लफ्रेंड (Sutton Foster) से बढ़ने लगी थी।

    ये भी पढ़ें- Avengers: Doomsday की पूरी कास्ट की हुई अनाउंसमेंट, विलेन के तौर पर वापसी करेंगे रॉबर्ट डाउनी जूनियर

    साल 2023 में किया था तलाक का ऐलान

    ह्यू और डेब ने 2023 के सितंबर में अपने अलग होने का ऐलान किया था। बयान जारी करते हुए एक्स-कपल ने कहा था,  "हमें एक शानदार, प्रेमपूर्ण शादी में पति और पत्नी के रूप में लगभग 3 दशकों को एक साथ रहने का मौका मिला। हमारी जर्नी अब बदल रही है और हमने अपने व्यक्तिगत विकास को आगे बढ़ाने के लिए अलग होने का फैसला किया है।

    Photo Credit- X

    हमारा परिवार हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी। हम इस नए चैप्टर को  प्यार और दयालुता के साथ शुरू करते हैं। हम हमारी प्राइवेसी  का सम्मान करने में आपकी समझ की बहुत सराहना करते हैं क्योंकि हमारा परिवार हम सभी के जीवन में इस परिवर्तन को नेविगेट करता है।"

    ये भी पढ़ें- Bad Boy एक्ट्रेस Megan Fox चौथी बार बनी मां, एक्स मंगेतर से अलग होने के बाद बेटी को दिया जन्म