Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avengers: Doomsday की पूरी कास्ट की हुई अनाउंसमेंट, विलेन के तौर पर वापसी करेंगे रॉबर्ट डाउनी जूनियर

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 08:13 PM (IST)

    मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) के फैंस के लिए एक अच्छी और एक बुरी खबर है। चलिए सबसे पहले शुरुआत अच्छी खबर से करते हैं। मेकर्स ने फिल्म की कास्ट अनाउंस कर दी है। बुरी खबर ये है कि बहुप्रतीक्षित फिल्म एवेंजर्स डूम्सडे की रिलीज में देरी हो गई है। अब यह फिल्म 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    Hero Image
    डूम्सडे की कास्ट की हुई अनाउंसमेंट (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मार्वल मूवीज के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। 'एवेंजर्स: एंडगेम'(Avengers: Endgame) के बाद पिछले साल इसके अगले भाग 'एवेंजर्स: डूम्सडे'(Avengers: Doomsday) की घोषणा की गई थी। हालांकि, रॉबर्ट डाउनी जूनियर की विलेन, डॉक्टर डूम के तौर वापसी फैंस को पसंद नहीं आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा लगता है कि निर्माताओं ने बुधवार को 'एवेंजर्स: डूम्सडे' की स्टार कास्ट की घोषणा करके प्रशंसकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। आइए जानते हैं कि आने वाली फिल्म में कौन-कौन से सितारे नजर आएंगे।

    कई स्टार्स दोबारा से आएंगे नजर?

    मार्वल स्टूडियोज ने बुधवार को जानकारी दी कि फिल्म 'एवेंजर्स: डूम्सडे' का निर्माण शुरू हो गया है। इसके साथ ही निर्माताओं ने स्टार कास्ट का भी खुलासा कर दिया है, जिससे संकेत मिलता है कि MCU के कई दिग्गज कलाकार फिर से नजर आने वाले हैं। इस नए पार्ट में कैप्टन अमेरिका (Captain America), बकी बार्न्स, एंट-मैन और लोकी के रूप में कई एवेंजर्स की वापसी हुई है। एंथनी (Anthony) और जो रूसो (Joe Russo) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर सुपरविलेन डॉक्टर डूम की भूमिका में नजर आएंगे।

    मार्वल स्टूडियोज डूम्सडे के लिए अपने कुछ सबसे बड़े सितारों को एक साथ लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। लेकिन अभी भी कुछ महत्वपूर्ण नाम हैं जो आधिकारिक कास्ट घोषणा में शामिल नहीं हो पाए हैं।

    यह भी पढ़ें: मार्वल मूवीज में लौटकर आएंगी Iron Man की प्रेमिका? Gwyneth Paltrow ने फैंस को दिया हिंट

    कौन निभाएगा विलेन का किरदार?

    इस फिल्म में पुराने सुपरहीरोज के अलावा कई और दिग्गज सुपरहीरोज भी नजर आएंगे। इनमें से कई एक्टर्स पहली बार MCU के साथ काम कर रहे हैं। वो सुपरहीरोज हैं वैनेसा किर्बी, जो आने वाली जुलाई में 'फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' में इनविजिबल वूमन सू स्टॉर्म का किरदार निभाने जा रही हैं, अब वो भी इस फिल्म के लिए तैयार हैं। पेड्रो पास्कल भी एवेंजर्स में रीड रिचर्ड्स के तौर पर शामिल होंगे। साथ ही एबन मॉस-बैचराच और जोसेफ क्विन भी नजर आएंगे। मार्वल की अपकमिंग फिल्म 'थंडरबोल्ट' के एक्टर्स भी इस फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में इयान मैककेलन और पैट्रिक स्टीवर्ट जैसे 'एक्स-मेन' सीरीज के कई किरदार भी शामिल हैं।

    यह फिल्म अगले साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब देखना यह है कि मेकर्स कब अपनी शूटिंग पूरी करेंगे और कब इसका प्रमोशनल कैंपेन शुरू होगा।

    यह भी पढ़ें: Travis Scott भारत में पहली बार करेंगे परफॉर्म , कब और कहां होगा कॉन्सर्ट?