Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मार्वल मूवीज में लौटकर आएंगी Iron Man की प्रेमिका? Gwyneth Paltrow ने फैंस को दिया हिंट

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 10:10 AM (IST)

    मार्वल यूनिवर्स की फिल्मों का क्रेज विदेशी ऑडियंस के साथ-साथ इंडियन दर्शकों के बीच भी काफी है। उनकी सुपरहीरोज फिल्म से कोई भी किरदार गायब हो जाए तो फैंस का दिल टूट जाता है। पिछले काफी समय से मार्वल मूवीज की फिल्मों से दूर रहीं एक्ट्रेस ग्वेनेथ पाल्ट्रो ने हाल ही में अपनी वापसी की हिंट दी है। आयरन मैन की प्रेमिका ने अपनी वापसी पर क्या कहा यहां पढ़ें

    Hero Image
    Gwyneth Paltrow की मार्वल मूवीज में वापसी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड एक्ट्रेस ग्वेनेथ पाल्ट्रो मार्वल मूवीज से जुड़ी रही हैं। 52 वर्षीय एक्ट्रेस ने मार्वल यूनिवर्स की कई ब्लॉकबस्टर सुपरहीरोज फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। साल 1991 में हॉलीवुड फिल्म शाउट से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली ग्वेनेथ को सुपरहीरो फिल्म 'आयरनमैन' से पहचान मिली। साल 2008 में वह जॉन फेवरू के निर्देशन में बनी फिल्म 'आयरनमैन' से मार्वल स्टूडियो से जुड़ी थीं, इसके बाद ग्वेनेथ ने उनके साथ कई फिल्में की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक लंबे समय से उन्होंने मार्वल मूवीज से थोड़ी दूरी बनाई हुई थी, जिससे उनके चाहने वाले काफी निराश थे। हालांकि, अब उनकी इस उदासी को खुद ग्वेनेथ पाल्ट्रो ने दूर किया है, क्योंकि उन्होंने मार्वल मूवीज में अपनी वापसी की हिंट दी है। 

    मार्वल मूवीज में होगी ग्वेनेथ पाल्ट्रो की दमदार वापसी? 

    वैरायटी वेबसाइट की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्वेनेथ पाल्ट्रो जिन्हें आयरन मैन में पेपर पॉट्स की भूमिका के लिए जाना जाता है, उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स ने अपनी वापसी की हिंट दी है। हाल ही में जब एक फैन ने उनसे सोशल मीडिया पर ये पूछा कि क्या वह MCU में वापसी कर रही हैं? तो एक्ट्रेस ने बड़ा अटपटा से जवाब दिया।

    "सच ये है कि मुझे भी पूरी तरह से अभी तक नहीं पता है। शायद मैं वापस आजाऊं, लेकिन अभी श्योर नहीं हूं, कुछ भी कन्फर्म नहीं है"। 

    Gwyneth Paltrow

    Photo Credit- Instagram

    ग्वेनेथ पाल्ट्रो मार्वल फ्रेंचाइजी के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक हैं, जिन्होंने आयरन मैन में शुरुआत में जूनियर रॉबर्ट डाउनी की प्रेमिका पेपर पॉट्स की भूमिका अदा की थी, लेकिन बाद में वह एक सुपरहीरो बन गईं और उन्होंने मार्वल की ही फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' में थानोस को हराने में मदद की थी। 

    यह भी पढ़ें: मार्वल मूवीज की आलोचना करने वालों पर फूटा 'थॉर' का गुस्सा, Chris Hemsworth बोले- 'यह बात करोड़ों फैंस से कहो'

    आयरन मैन के अलावा मार्वल यूनिवर्स की इन फिल्मों का रहीं हिस्सा

    फैंस के सवाल-जवाब का सिलसिला यहीं पर खत्म नहीं हुआ, उन्होंने एक्ट्रेस से ये भी पूछा कि क्या वह जूनियर रॉबर्ट डाउनी से जुड़ी हुई हैं? जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वह दोनों हर रोज तो बातें नहीं करते, लेकिन वह डॉ डूम को उनके 60वें जन्मदिन पर जरूर कॉल करके बधाई देंगी। आपको बता दें कि 4 अप्रैल को रॉबर्ट डाउनी का जन्मदिन है। 

    jr robert downy

    Photo Credit- Instagram

    अमेरिकन एक्ट्रेस ग्वेनेथ सिर्फ आयरन मैन ही नहीं, बल्कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की आयरन मैन 2, द एवेंजर्स, आयरन मैन 3, स्पाइडर-मैन: होमकमिंग, एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर और एवेंजर्स: एंडगेम में भी नजर आ चुकी हैं। 

    यह भी पढ़ें: Gwyneth Paltrow Skiing Accident: जॉनी डेप-एम्बर हर्ड के बाद, ग्वेनेथ पेल्ट्रो का बिग कोर्ट रूम ड्रामा