Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gwyneth Paltrow Skiing Accident: जॉनी डेप-एम्बर हर्ड के बाद, ग्वेनेथ पेल्ट्रो का बिग कोर्ट रूम ड्रामा

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 07:54 AM (IST)

    Gwyneth Paltrow Skiing Accident सैंडरसन और उनके वकीलों ने एक दलील दी कि Goop के संस्थापक नियंत्रण से बाहर हो गए। पेल्ट्रो ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने स्की रन पर कभी भी रिस्की बिहेवियर दिखाया हो।  

    Hero Image
    Gwyneth Paltrow s Big Courtroom Drama with Terry Sanderson (Image Source- AFP twitter)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gwyneth Paltrow Skiing Accident: हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्बर हर्ड और जॉनी डेप के सनसनीखेज ट्रायल के महीनों बाद दुनिया उनके बारे में जानने के लिए आज भी एक्साइटेड है। इसी बीच एक और हॉलीवुड एक्टर का सोप ओपेरा सुर्खियां बटोर रहा है। इस मामले में अकादमी पुरस्कार विजेता ग्वेनेथ केट पेल्ट्रो का एक बड़ा कोर्ट रूम ड्रामा सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक क्या हुआ इस मामले में:

    मामला 2016 के एक स्की दुर्घटना से संबंधित है जहां दोनों पक्ष, जो  पेल्ट्रो और 76 साल के टेरी सैंडरसन हैं, का दावा है कि सैंडरसन के साथ हुई दुर्घटना के लिए पेल्ट्रो जिम्मेदार हैं। सैंडरसन ने कहा कि दुर्घटना के कारण उन्हें ब्रेन में चोट लगी और उनकी चार पसलियां टूट गईं। इस सबके चलते वो पेल्ट्रो पर 300,000 डॉलर का मुकदमा कर रहे हैं।

    वकील को दी एक डॉलर फीस

    एक मामले में वकील को फीस के तौर पर "प्रतीकात्मक" रूप से एक डॉलर दिए गए हैं, जोकि हजार डॉलर हो सकती थी। पेल्ट्रो से अदालत में सवाल किया गया था कि क्या वह "टेलर स्विफ्ट के साथ अच्छी दोस्त" थी और यदि वह जो हर्जाना मांग रही थी, वह 2017 में स्विफ्ट से जुड़े यौन उत्पीड़न के मामले से प्रेरित था, जहां उन्होंने हर्जाने में $ 1 की मांग की थी।

    कोर्ट ने पूछ सवाल

    यह पूछे जाने पर कि जो हर्जाना वह मांग रही हैं वह प्रतीकात्मक था या नहीं, पेल्ट्रो ने स्वीकार किया कि यह था। "यह प्रतीकात्मक है क्योंकि नुकसान वास्तव में अधिक होगा," उन्होंने कहा कि उनपर ऐसा केस करना उनकी इमेज खराब करने के लिए था।

    जज को आया गुस्सा

    मुकदमे के दूसरे दिन, पेल्ट्रो और उनके वकील के सामने सीधे रखा गया एक कैमरा अदालत की मर्यादा का उल्लंघन करता पाया गया। जज ने कहा, "मैं इसे एक उल्लंघन के रूप में देखता हूं, और मैंने रिपोर्टर से कहा है कि उसे बताया जाए कि यह अब हमारी कार्यवाही को बाधित कर रहा है। अगर ऐसा दोबारा होता है, तो रिपोर्टर को जाने के लिए कहा जाएगा।"

    बेटी की इमोशनल टेस्टिमोनी

    एक इमोशनल टेस्टिमोनी में सैंडरसन की बेटी ने आरोप लगाया कि दुर्घटना ने उसके पिता का "व्यक्तित्व परिवर्तन" हुआ है। उन्होंने इसके लिए क सबूत भी पेश किया।