Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emmy Awards 2025 Winners List: बेस्ट ड्रामा सीरीज बनी The Pitt, 'एडोलसेंस' का भी बजा डंका; देखिए विनर्स लिस्ट

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:51 AM (IST)

    77th Emmy Awards Full Winners List ​टेलीविजन का ऑस्कर कहा जाने वाला एमी अवॉर्ड्स इंडस्ट्री का सबसे शानदार कलात्मक और तकनीकी उपलब्धियों को पहचानने और सम्मानित करने वाले सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक हैं। लॉस एंजेलिस में आयोजित एमी अवॉर्ड्स में किस सीरीज और एक्टर्स ने बाजी मारी यहां देखिए पूरी लिस्ट।

    Hero Image
    77वें एमी अवॉर्ड्स की विनर्स लिस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards) का आयोजन 14 सितंबर 2025 को लॉस एंजेलिस के पीकॉक थिएटर में हुआ। यह समारोह हर साल टेलीविजन के सर्वश्रेष्ठ शो, कलाकारों और तकनीशियनों को सम्मानित करता है। इस साल भी एक भव्य और यादगार समारोह में बेस्ट शोज और अपने फील्ड में बेस्ट आर्टिस्ट को सम्मानित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमी अवॉर्ड्स में सिडनी स्वीनी, जेन्ना ओर्टेगा, स्टेफन कॉलबर्ट और जूड लॉ जैसे प्रमुख सितारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह शो यूएस में 14 सितंबर की शाम 8 बजे (भारतीय समयानुसार 15 सितंबर की सुबह 5.30 बजे) से शुरू हुआ। चलिए आपको बताते हैं कि इस बार किन शोज और कलाकारों ने एमी अपने नाम किया है।

    77वें एमी अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट

    आउटसस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज - द पिट

    आउटसस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज - ब्रिट लोअर (सेवरेंस)

    आउटसस्टैंडिंग लीड एक्टर इन ड्रामा सीरीज - नोआ वाइल (द पिट)

    आउटसस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन अ ड्रामा सीरीज - कैथरीन लानासा (द पिट)

    आउटसस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन अ ड्रामा सीरीज - ट्रामेल टिलमैन (सेवरेंस)

    आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी- क्रिस्टिन मिलियोटी (द पेंगुइन)

    आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी - स्टीफन ग्राहम (एडोलसेंस)

    आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी - एरिन डोहर्टी (एडोलसेंस)

    आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी - ओवेन कूपर (एडोलसेंस)

    बेस्ट राइटिंग लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी - जैक थॉर्न और स्टीवन ग्राहम (एडोलसेंस)

    बेस्ट लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज - एडोलसेंस

    बेस्ट डायरेक्टिंग फॉर लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज- फिलिप बैरंटिनी (एडोलसेंस)

    बेस्ट राइटिंग फॉर कॉमेडी सीरीज - सेट रोगन, एवान गोल्डबर्ग, पीटर हुयक, एलेक्स और फ्रीदा (द प्रमोशन) 

    आउटस्टैंडिंग रियलिटी कॉम्पटीशन प्रोग्राम - द ट्रेटर्स

    आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज - जीन स्मार्ट (हीक्स)

    आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन कॉमेडी सीरीज - सेठ रोजेन (द स्टूडियो)

    आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज - हन्ना ईनबिंदर (हैक्स)

    आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज - जेफ हिलर (समबडी समव्हेयर)

    बेस्ट टॉक शो - द लेट शो

    बेस्ट कॉमेडी सीरीज - द स्टूडियो

    बेस्ट डायरेक्टिंग फॉर कॉमेडी सीरीज - सेठ रोजेन, एवान गोल्डबर्ग (द ओनर)

    बेस्ट डायरेक्टिंग फॉर ड्रामा सीरीज - एडम रैंडल (हैलो गुडबाय)

    बेस्ट राइटिंग फॉर ड्रामा सीरीज - डैन गिलरॉय (वेलकम टू द रीबेलियन)

    यह भी पढ़ें- Emmy Awards 2025: इंडिया में कब और कहां देखें 77वां एमी अवॉर्ड्स, टाइमिंग से लेकर OTT प्लेटफॉर्म तक की डिटेल्स

    यह भी पढ़ें- OTT पर भूलकर भी मिस न करें ये टॉप 10 सीरीज-शोज, Emmy Awards 2025 में हुईं है नॉमिनेट