OTT पर भूलकर भी मिस न करें ये टॉप 10 सीरीज-शोज, Emmy Awards 2025 में हुईं है नॉमिनेट
Emmy Awards 2025 Nominees मनोरंजन जगत का फेमस अवॉर्ड्स एमी 2025 के नॉमिनेशन का एलान हाल ही में हुआ है। इस बार एमी में नॉमिनेट होने वालीं टॉप-10 वेब सीरीज और शोज की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखकर मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन से थ्रिलर हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत में एमी अवॉर्ड्स को काफी वरीयता दी जाती है। ऑस्कर पुरस्कार की तरह हर टीवी स्टार्स का सपना होता है कि उसकी सीरीज या शो एमी अवॉर्ड को अपने नाम करे। हाल में अपकमिंग एमी अवॉर्ड्स 2025 के लिए नॉमिनेशन का एलान हुआ है, जिसमें कई वेब सीरीज के नाम भी शामिल हैं, जिनको अलग-अलग कैटेगरी में चयनित किया गया है।
इस आधार पर आज हम आपको एमी पुरस्कार में नामित होने वालीं टॉप-10 वेब सीरीज और शो के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ओटीटी पर मस्ट वॉच माने जाते हैं।
ओटीटी पर देखें ये शानदार थ्रिलर
दरअसल एमी अवॉर्ड्स में सिनेमा के सबसे बेहतरीन थ्रिलर को नॉमिनेशन के लिए शामिल किया जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है और एक से बढ़कर एक सीरीज को एमी अवॉर्ड्स 2025 के चुना गया है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
यह भी पढ़ें- Emmy Awards Nominations 2025: एमी अवार्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट आउट, ये OTT प्लेटफॉर्म बना नंबर 1
जिन्हें आप मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर आसानी से देख सकते हैं। इनकी लिस्ट इस प्रकार है-
-
द पेंगुइन (The Penguin)
-
द व्हाइट लोट्स (The White Lotus)
-
हैक्स (Hacks)
-
द बीयर (The Bear)
-
द लास्ट ऑफ अस (The Last Of Us)
-
पैराडाइज (Paradise)
-
द पिट (The Pitt)
-
समबडी समवेअर (Somebody Somewhere)
-
एबॉट एलीमेंट्री (Abbott Elementary)
-
डाइिंग फॉर सेक्स (Dying For Sex)
इन सभी सीरीज और शोज के जरिए आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टर पर देखकर मनोरंजन का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
किसे मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
बात की जाए कि एमी अवॉर्ड्स 2025 के लिए इनमें से किस वेब सीरीज को कैटेगरी के आधार पर सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं तो उस मामले में भी मुकाबला काफी कड़ा है। दरअसल द पेंगुइन और द व्हाइट लोटस को सबसे अधिक 24 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इसके अलावा द बीयर (13 कैटेगरी), हैक्स (14 कैटेगरी), द पिट (13 कैटेगरी) द लास्ट ऑफ अस (16 कैटेगरी) और पैराडाइस को 4 कैटेगरी में चयनित किया गया है।
कब शुरू होगा एमी अवॉर्ड्स
77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स का आयोजन 14 सितंबर 2025 को लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में किया जाएगा। जबकि इसके नामांकन की घोषणा 15 जुलाई को की गई थी।
यह भी पढ़ें- 8.5 रेटिंग वाली क्राइम सीरीज जिसे बनाने में लगे 62 दिन, इसके लिए 6 साल की गई थी रिसर्च
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।