8.5 रेटिंग वाली क्राइम सीरीज जिसे बनाने में लगे 62 दिन, इसके लिए 6 साल की गई थी रिसर्च
साल 2019 में आई सीरीज दिल्ली क्राइम में शेफाली शाह की काफी ज्यादा तारीफ हुई थी। दिल्ली के हाई-प्रोफाइल अपराधों की तहकीकात में जुटी पुलिस फोर्स को दिखाती यह सीरीज सच्ची और काल्पनिक घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म को आईएमडीबी से भी अच्छी रेटिंग मिली थी। लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी रिसर्च में छह साल का समय लगा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप हिंदी क्राइम ड्रामा के शौकीन हैं तो आपको आज एक ऐसी सीरीज के बारे में बताएंगे जो आपको सीट से उठने का मौका नहीं देगी। हम बात कर रहे हैं एक ऐसी वेब सीरीज की जिसने प्रतिष्ठित अंतरर्राष्ट्रीय एमी अवॉर्ड जीता है। सबसे खास बात यह है कि यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
कुछ ही समय पहले की थी सीजन 3 की घोषणा
सीजन 1 और 2 की सफलता के बाद, नेटफ्लिक्स ने पॉपुलर सीरीज दिल्ली क्राइम के सीजन 3 की घोषणा की थी। शेफाली शाह ने इससे खूब नाम कमाया था। इस घोषणा के बाद से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Thug Life Review: 'रावण' से भी ज्यादा खराब है 'ठग लाइफ', कहानी जानकर खुद को 'ठगा' महसूस करेंगे दर्शक?
सीरीज को मिली थी काफी ज्यादा तारीफ
सीरीज का पहला सीजन साल 2019 में आया था। ऑडियंस और क्रिटिक्स से इसे काफी ज्यादा तारीफ मिली। इसके पहले सीजन में चार एपिसोड हैं तो आपको पूरी तरह से बांधकर रखेंगे और सीट से हिलने नहीं देंगे।
48वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नेटफ्लिक्स की इस भारतीय सीरीज के पहले सीजन को ‘बेस्ट ड्रामा सीरीज’का अवॉर्ड मिला था। इससे साबित हुआ कि भारतीय कहानियों और उनकी फिल्मिंग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा जा सकता है।
View this post on Instagram
कौन-कौन कलाकार आए थे नजर
इस सीरीज का पहला सीजन दिल्ली में हुए दिल दहला देने वाले ‘निर्भया गैंगरेप केस’ पर आधारित था। निर्देशक रिची मेहता ने इसे बेहद संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ फिल्माया है। सीरीज में अभिनेत्री शेफाली शाह ने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका निभाई है, जिन्हें इस जघन्य अपराध के दोषियों को खोजने का मुश्किल काम सौंपा गया है। शेफाली शाह की एक्टिंग ने इस किरदार में जान डाल दी थी। उनकी एक्टिंग आपके रोंगटे खड़े कर देगी। उनके अलावा राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल, अनुराग अरोड़ा और आदिल हुसैन जैसे मंझे हुए कलाकारों भी इसमें नजर आए और अपनी छाप छोड़ दी थी।
आईएमडीबी पर फिल्म री रेटिंग
इस सीरीज ने कुल 26 अवार्ड्स जीते थे और शेफाली शाह की एक्टिंग ने सभी को चौंकाकर रख दिया था। इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.5 है। डायरेक्टर रिची मेहता को इस सीरीज की रिसर्च करने में तकरीबन छह साल लगे थे जबकि इसकी शूटिंग दिल्ली में हुई थी जिसे 62 दिनों में ही शूट कर लिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।