Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    South OTT Release: साउथ लवर्स के लिए स्पेशल होगा वीकेंड, Alappuzha Gymkhana समेत ये फिल्में होंगी रिलीज

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 02:37 PM (IST)

    ओटीटी लवर्स के लिए यह सप्ताह बेहद खास साबि होने वाला है। खासकर साउथ सिनेमा के शौकीनों को भी ओटीटी (South OTT Release) पर एक से बढ़कर एक चर्चित फिल्में देखने का मौका मिलेगा। अलाप्पुझा जिमखाना (Alappuzha Gymkhana) ही नहीं इस शुक्रवार को कई अन्य चर्चित फिल्में भी दस्तक देंगी। आइए अपकमिंग साउथ फिल्मों की पूरी लिस्ट देख लेते हैं।

    Hero Image
    साउथ सिनेमा की अपकमिंग फिल्में (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स हर सप्ताह अपकमिंग रिलीज का इंतजार करते हैं। हिंदी से लेकर साउथ सिनेमा के शौकीन शुक्रवार से पहले ही उत्सुक्ता के साथ आने वाली फिल्मों की तलाश में रहते हैं। इन दिनों साउथ फिल्मों का क्रेज लोगों के बीच लगातार बढ़ रहा है। अगर आप भी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना पसंद करते हैं, तो आगामी कुछ दिन आपके लिए खास साबित होंगे। आइए एक नजर इस सप्ताह की मोस्ट अवेटेड साउथ फिल्मों की रिलीज पर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलाप्पुझा जिमखाना ने ओटीटी पर दी दस्तक

    साउथ सिनेमा की पॉपुलैरिटी हिंदी दर्शकों के बीच भी लगातार बढ़ती जा रही है। हर जॉनर की बेहतरीन फिल्मों के जरिए सिनेमा लवर्स की एक्साइटमेंट साउथ सिनेमा के दिग्गज सितारे बढ़ा रहे हैं। आज यानी 5 जून 2025 को स्पोर्ट्स ड्रामा आधारित फिल्म अलाप्पुझा जिमखाना ने ओटीटी पर दस्तक दे दी है।

    डायरेक्टर खालिद रहमान की निर्देशित फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं। मूवी को 10 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद फिल्म को ओटीटी पर उतारा गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।

    ये भी पढ़ें- Alappuzha Gymkhana OTT Release: स्पोर्ट्स ड्रामा ने ओटीटी पर मारी एंट्री, कहां स्ट्रीम हुई साउथ की ये मूवी?

    वडक्कन फिल्म (Vadakkan)

    साजिद ए की निर्देशित वडक्कन फिल्म का लुत्फ भी आप इस वीकेंड पर घर बैठे उठा सकते हैं। इस फिल्म को लेकर साउथ सिनेमा लवर्स के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अहातमिल पर आप इस मूवी को देख सकते हैं। इसे 6 जून को इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

    थुडारम फिल्म (Thudarum)

    मोहनलाल की थुडारम ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म को ओटीटी पर उतारा गया। इस मूवी को ओटीटी पर आए थोड़ा ही समय हुआ है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर इसे देख सकते हैं।

    पट्ट फिल्म (Pattth)

    इस फिल्म का जिक्र काफी समय से सिनेमा लवर्स के बीच चल रहा है। केरल के फिल्म फेस्टिवल में भी पट्ट फिल्म का प्रीमियर हुआ था। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। मेकर्स ने हाल ही में इसकी ओटीटी रिलीज से जुड़ा अपडेट शेयर करते हुए बताया कि फिल्म 6 जून 2025 को मनोरमा मैक्स पर दस्तक देगी। अगर आप भी इसका इंतजार कर रहे हैं, तो इस वीकेंड फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Housefull 5 में कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री! थिएटर जाने से पहले जानिए पूरी कहानी