Alappuzha Gymkhana OTT Release: स्पोर्ट्स ड्रामा ने ओटीटी पर मारी एंट्री, कहां स्ट्रीम हुई साउथ की ये मूवी?
Alappuzha Gymkhana On OTT निर्देशक खालिद रहमान के डायरेक्शन में बनने वाली इस साल शानदार स्पोट्रस ड्रामा कॉमेडी फिल्म अलाप्पुझा जिमखाना है। सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब इस साउथ फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये मूवी रिलीज हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Alappuzha Gymkhana Online Release: साउथ सिनेमा लंबे समय से हर एक जॉनर में शानदार कंटेंट देता आ रहा है। मनोरंजन जगत साउथ थ्रिलर के बिना अधूरा माना जाता है। क्राइम और सस्पेंस थ्रिलर के मामले में दक्षिण भारतीय मूवीज का कोई मुकाबला नहीं है। लेकिन इस साल मलयालम सिनेमा ने अलाप्पुझा जिमखाना फिल्म के जरिए स्पोर्ट्स ड्रामा में भी हाथ अजमाया है।
सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक धमाल मचाने वाली अलाप्पुझा जिमखाना ने अब ओटीटी पर एंट्री मार ली है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस फिल्म को ऑनलाइन किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
ओटीटी पर कहां स्ट्रीम हुई अलाप्पुझा जिमखाना
10 अप्रैल 2025 को अलाप्पुझा जिमखाना को थिएटर्स में रिलीज किया गया। बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल स्टारर मूवी जाट से बॉक्स ऑफिस क्लैश के बावजूद इस मूवी ने हार नहीं मानी और अपनी शानदार कहानी के दम पर दर्शकों का दिल जीता। मल्टी स्टारर अलाप्पुझा जिमखाना को अब मेकर्स ने ऑनलाइन रिलीज कर दिया है। साउथ की ये मस्ट वॉच स्पोर्ट्स ड्रामा कॉमेडी फिल्म आपको फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर देखने को मिलेगी, जिसे आज 5 जून से स्ट्रीम कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Jaat OTT Release: ओटीटी पर आ गया सनकी जाट, इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई Sunny Deol की एक्शन थ्रिलर
फोटो क्रेडिट- एक्स
डायरेक्टर खालिद रहमान ने बड़े ही शानदार तरीके से अलाप्पुझा जिमखाना को बनाया है, जो आपका भरपूर मनोरंजन करेगी। नेल्सन गफूर, संदीप प्रदीप, गणपति, अनघा रवि और लुकमन अवरन जैसे कलाकारों ने इस साउथ मूवी अहम भूमिका को अदा किया है। अगर आप स्पोर्ट्स ड्रामा देखने को शौकीन हैं तो आप अलाप्पुझा जिमखाना को भूलकर भी मिस न करें।
फोटो क्रेडिट- एक्स
अलाप्पुझा जिमखाना एक शानदार फिल्म है, इसका अंदाजा आप इसे मिली आईएमडीबी रेटिंग के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। इस मलायलम स्पोर्ट्स ड्रामा को आईएमडीबी ने 7.2/10 की पॉजिटिव रेटिंग दी है, जो ये बताने के लिए काफी है वास्तव में अलाप्पुझा जिमखाना देखने लायक है।
बॉक्स ऑफिस पर काटा था गदर
कोई-मोई की रिपोर्ट के अनुसार अलाप्पुझा जिमखाना बजट करीब 12 करोड़ के आस-पास था। इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके मोटा मुनाफा कमाया था। जबकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 44 करोड़ के करीब रहा था। इसके अलावा ओवरसीज 20 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही थी। इस तरह से कमाई के मामले भी में साउथ सिनेमा की अलाप्पुझा जिमखाना अव्वल रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।