Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7.6 IMDb रेटिंग वाली सीरीज का OTT पर राज, हर एक एपिसोड में मिलता है फाडू सस्पेंस

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 09:08 AM (IST)

    OTT Top Rated Series ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखने के शौकीन फैंस के लिए आज एक ऐसी थ्रिलर की स्टोरी लेकर आए हैं जिसकी कहानी आपके दिमाग को घुमाकर रख देगी। सीरीज के 7 एपिसोड में ऐसा फाडू सस्पेंस दिखाया गया है जो आपको इस सीरीज के अंत तक बांधकर रखेगा।

    Hero Image
    ओटीटी की टॉप रेटेड सीरीज (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा में एक से बढ़कर एक थ्रिलर मौजूद हैं, जिनके बारे में जितनी चर्चा की जाए उतनी कम है। लंबे समय से हम आपको टॉलीवुड की बेहतरीन मूवीज और वेब सीरीज के बारे में अहम जानकारी देते आ रहे हैं। आज हम आपके लिए ऐसी वेब सीरीज का स्टोरी लेकर आए हैं, जिसे 4 साल पहले ओटीटी पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीरीज की कहानी सस्पेंस से भरी हुई है और मर्डर मिस्ट्री के तौर पर ये ओटीटी पर मस्ट वॉच भी मानी जाती है। आइए जानते हैं कि यहां कौन सी वेब सीरीज का जिक्र हो रहा है। 

    ओटीटी की मस्ट वॉच क्राइम थ्रिलर

    2021 में इस सीरीज को स्ट्रीम किया गया था और इसमें 7 एपिसोड को दिखाया गया था, जो रोमांच से भरपूर है। वेब सीरीज की कहानी एक बुजुर्ग लेखक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अलजाइमर से पीड़ित होता है। उसकी एक बेटी भी है, जो दिमागी तौर बीमार अपने पिता की सेवा करती है। लेकिन सीरीज की कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न तब आता है, जब उसके पिता पर मर्डर का आरोप लगने लगता है। 

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    महिलाओं की रहस्यमयी मौत सूबे की पुलिस को हैरान कर देती है और प्रशासन इसकी जांच में जुट जाता है। लेकिन असली कातिल कौन होता है, उसके बारे में जानने के लिए आपको वेब सीरीज नवंबर स्टोरी (November Story) को देखना पड़ेगा, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर मौजूद है। 

    फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

    इस सीरीज में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने मुख्य भूमिका को निभाया है। लेकिन एक सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर के तौर पर नवंबर स्टोरी अपने आप में बेहद खास वेब सीरीज है। यही कारण है जो इस सीरीज को ओटीटी पर मस्ट वॉच माना जाता है। अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है तो घर बैठे आसानी से जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर देख सकते हैं। 

    आईएमडीबी से मिली पॉजिटिव रेटिंग

    नवंबर स्टोरी की खासियत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसे आईएमडीबी की तरफ से 7.6/10 की पॉजिटिव रेटिंग मिली है। ये सीरीज एक पल के लिए आपको बोर नहीं करेगी और एक प्रोपर थ्रिलर के तौर पर भरपूर एंटरटेनमेंट देगी। माना जा रहा है कि आने वाले समय में नवंबर स्टोरी का सीजन 2 भी आ सकता है। 

    ये भी पढ़ें- लो आ गया अपडेट! इस दिन रिलीज हो रहा Criminal Justice Season 4 का चौथा एपिसोड, क्या होगा खास?