Stolen X Review: Stree 2 एक्टर Abhishek Banerjee की नई फिल्म ने फैंस को किया इम्प्रेस, बताया मस्ट वॉच मूवी
अभिषेक बनर्जी को श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री से पॉपुलैरिटी मिली थी। कॉमेडी के अलावा भी अभिषेक ने कई ऐसे दमदार रोल निभाए हैं लेकिन स्त्री के जना रोल से उन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली। 2023 में रिलीज़ होने के बावजूद यह फिल्म 4 जून 2025 तक किसी भी स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध नहीं थी। अब इसे वो जगह मिल गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्त्री 2 के जना और पाताललोक के हथौड़ा त्यागी अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने स्त्री फ्रैंचाइज़, भेड़िया, पाताल लोक, वेद, आखिरी सच जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है।
हाल ही में उनकी नई फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होना शुरू हो गई है। इसका नाम हैं स्टोलन है। कई लोगों ने इसे पहले दिन देखकर रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है। फैंस एक्स पर रिव्यू शेयर कर रहे हैं।
क्या है स्टोलन की कहानी?
फिल्म की कहानी रेलवे स्टेशन पर सो रही मां से एक बच्चे के अपहरण की है। यह दृश्य दो भाइयों, 'गौतम' (अभिषेक बनर्जी) और 'रमन' (शुभम वर्धन) के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपनी मां की डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल होने के लिए जल्दी में हैं। हालांकि, रास्ते में, उन्हें 'झुम्पा' नाम की एक महिला का सामना करना पड़ता है, जिसका किरदार मिया मेलजर ने निभाया है, जो उनकी यात्रा की पूरी दिशा बदल देती है।
यह भी पढ़ें: Upcoming Releases: थिएटर्स से लेकर OTT तक एंटरटेनमेंट रहेगा हाउसफुल, रिलीज होंगी ये नई मूवीज-वेब सीरीज
Just watched Stolen.
And honestly,
The child wasn’t the only thing stolen.
Trust, justice, humanity everything was taken.
A must-watch for anyone who still believes cinema can’t change minds.#AbhishekBanerjee #MiaMaelzer @PrimeVideoIN #Stolen pic.twitter.com/TNUt3K2XXV
— Shreylord 𝕏 (@Shreyylord) June 4, 2025
एक यूजर ने ट्वीट किया,“अभी स्टोलन देखी। और ईमानदारी से कहूं तो सिर्फ बच्चा ही नहीं चुराया गया। भरोसा, न्याय, मानवता सब कुछ छीन लिया गया। यह उन लोगों के लिए जरूर देखने लायक है जो अभी भी मानते हैं कि सिनेमा लोगों के विचारों को नहीं बदल सकता।
एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा,“#Stolen ने आपका दिल चुरा लिया है और अपनी गहन और मनोरंजक कहानी और अभिनय से आपकी आत्मा को झकझोर देगी।” एक अन्य ने ट्वीट किया,“#Stolen प्राइम वीडियो पर आई कमाल की फिल्म है। एक बहुत ही मनोरंजक फिल्म के लिए सभी कलाकारों को बधाई। इसे जरूर देखें।”
तीसरे ने लिखा- प्राइम पर #स्टोलन निश्चित रूप से देखने लायक है। दोनों मुख्य अभिनेताओं ने अपनी भूमिकाएं बखूबी निभाई हैं।
#Stolen stole your heart and stir your soul with its intense and gripping story-line and performances.@PrimeVideoIN
— Cifar (@cifarshayar) June 4, 2025
स्टोल को करण तेजपाल ने डायरेक्ट किया है। कथित तौर पर यह फिल्म पहले 2023 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन, अब दो साल बाद, फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर ओटीटी रिलीज मिल गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।