Stolen OTT Release: एक बच्चे को ढूंढने की जोखिम कहानी, क्राइम थ्रिलर लेकर आ रहे अभिषेक बनर्जी, रिलीज डेट आउट
Stolen Movie OTT Release Date OUT स्त्री 2 में कॉमेडी और वेदा में क्राइम करने के बाद अब अभिषेक बनर्जी एक खतरनाक सफर पर निकलने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्म स्टोलन की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर तारीफ मिली थी। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वेनिस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने वाली फिल्म स्टोलन (Stolen) अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) स्टारर फिल्म की पहली झलक सामने आ गई है और इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।
स्त्री 2 में जना की भूमिका निभाने वाले एक्टर अभिषेक बनर्जी अब क्राइम थ्रिलर स्टोलन में अपना दम दिखाने जा रहे हैं। इस फिल्म का पिछले 2 सालों से इंतजार किया जा रहा है। साल 2023 में इस फिल्म को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर भी किया गया था और इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। अब फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली है।
स्टोलन की ओटीटी रिलीज डेट का एलान
अभिषेक बनर्जी की अपकमिंग फिल्म स्टोलन अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की ओरिजिनल मूवी है। फिल्म की कहानी एक गुमशुदा बच्चे की है जिसे तलाशने के जद्दोजहद में दो भाई को एक बुरे सफर से गुजरना पड़ता है। 26 मई को फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है जिसमें अभिषेक का दमदार लुक दिखाई दे रहा है। उनके चेहरे पर गहरे चोट के निशान है।
यह भी पढ़ें- Retro OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ने के बाद ओटीटी पर रेट्रो की एंट्री, कब और कहां देखें सूर्या की फिल्म?
पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "एक गुमशुदा बच्चा और समय के खिलाफ एक रोमांचक दौड़।" यह फिल्म सिनेमाघरों की बजाय ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर 4 जून से स्ट्रीम होगी।
क्या है स्टोलन की कहानी?
बात करें अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म की कहानी की तो यह दो नई सोच वाले भाइयों की है जो ग्रामीण भारत के एक रेलवे स्टेशन पर एक गरीब मां के बच्चे का अपहरण होते हुए देखते हैं। नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए एक भाई दूसरे को इस मां की मदद करने और बच्चे को ढूंढने की इस जोखिम भरी खोज में साथ देने के लिए मना लेता है। फिर जिन चीजों से उन्हें गुजरना पड़ता है, वो रोमांच से भरा है। फिल्म का धमाकेदार टीजर भी सामने आया है जिसमें खूब एक्शन देखने को मिल रहा है।
स्टोलन की स्टार कास्ट
फिल्म में अभिषेक बनर्जी, हरीश खन्ना, मिया मैल्जर, साहिदुर्रहमान और शुभम जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। अनुराग कश्यप, किरण राव, निखिल आडवाणी और विक्रमादित्य मोटवानी इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स हैं। करण तेजपाल ने स्टोलन से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।