Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्त्री 2' की सफलता के बाद बदले Shraddha Kapoor के तेवर? इस कारण प्रोजेक्ट से खींच लिए पैर

    Shraddha Kapoor ने स्त्री 2 से जो दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। इस फिल्म के बाद मार्केट में उनका डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। कई बड़े प्रोजेक्ट के लिए मेकर्स श्रद्धा को कास्ट करना चाह रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि एक्ट्रेस एक बड़ी फिल्म से बाहर हो गई हैं। इसकी वजह काफी हैरान करने वाली है। जानने के लिए पढ़ें खबर।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 18 May 2025 12:09 PM (IST)
    Hero Image
    इस वजह से फिल्म से बाहर हुईं श्रद्धा कपूर (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को स्त्री और स्त्री 2 की सफलता के बाद कई सारी फिल्म के ऑफर्स मिल रहे हैं। मगर अभिनेत्री अब किसी भी नए प्रोजेक्ट को सोच समझकर हा या ना कर रही हैं। फिलहाल वो अपने करियर के पीक पर हैं। ऐसे में एक गलत फैसला उनके लिए मुसीबत बन सकता है। हाल ही में खबरें आ रहीं थी कि अभिनेत्री कई बड़ी फिल्में साइन कर रही हैं। मगर अब बताया जा रहा है कि एक बड़े प्रोजेक्ट से वो पीछे हट गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धा कपूर ने क्यों छोड़ा एकता कपूर का प्रोजेक्ट?

    न्यूज 18 की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रद्धा कपूर ने एकता कपूर की आगामी फिल्म से खुद को अलग कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस फैसले के पीछे श्रद्धा और निर्माता एकता कपूर के बीच फीस को लेकर असहमति थी। दोनों के बीच इस मुद्दे पर सहमति नहीं बन पा रही थी। एकता कपूर का मानना है कि श्रद्धा द्वारा मांगी गई फीस इस प्रोजेक्ट के लिए काफी ज्यादा है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- 'एकदम चुड़ैल की तरह हंसती है', Shraddha Kapoor के लिए ये क्या बोल गए 'स्त्री' के डायरेक्टर? अब हो रहे ट्रोल

    निर्माता को थी इस बात पर असहमति

    उनके अनुसार, एक फीमेल लीड के लिए इतनी बड़ी अमाउंट देना सही नहीं है। इसके अलावा, श्रद्धा की फीस की वजह से फिल्म का बजट भी बढ़ रहा था। खबरों के मुताबिक, श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए लगभग 17 करोड़ रुपये की फीस की मांग की थी। अब श्रद्धा के प्रोजेक्ट छोड़ने के बाद एकता कपूर और उनकी टीम इस फिल्म के लिए नई अभिनेत्री की तलाश में जुट गई है। हालांकि इस अपडेट पर एक्ट्रेस या एकता की टीम की तरफ से कोई बयान सामने नहीं है।

    Photo Credit- X

    श्रद्धा कपूर का वर्क फ्रंट

    वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर आखिरी बार फिल्म 'स्त्री 2' में नजर आई थीं। इस फिल्म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। अब आने वाले दिनों में श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 3' में देखा जाने वाली है। फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले मैडॉक यूनिवर्स की कई और फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

    ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf को लेकर PVR Inox और मैडॉक के बीच का विवाद प्रोडक्शन हाउस ने जारी की सफाई, फैसले को बताया कठोर