Bhool Chuk Maaf को लेकर PVR Inox और मैडॉक के बीच का विवाद प्रोडक्शन हाउस ने जारी की सफाई, फैसले को बताया कठोर
मैडॉक फिल्म्स को कथित तौर पर पीवीआर आईनॉक्स से मुकदमा झेलना पड़ा है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आगामी फिल्म भूल चुक माफ कानूनी विवाद में फंसती नजर आ रही है। निर्माताओं ने पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण फिल्म की रिलीज रद्द कर दी थी। इसके बाद पीवीआर ने कथित तौर पर मैडॉक फिल्म्स पर 60 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले दो सालों में मैडॉक फिल्म्स की कई सारी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इनमें स्त्री 2, छावा, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और मुंज्या जैसी फिल्में शामिल हैं जिसके जरिए मैडॉक फिल्म ने अकेले 2,500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
मैडॉक उन कुछ स्टूडियो में से एक है जो अभी भी थिएटर रिलीज का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे समय में जब ज्यादातर फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज की जाती हैं, मैडॉक थिएटर रिलीज का पूर्ण समर्थन करता है। ऐसे में सिर्फ़ एक फिल्म पर योजना बदलने के लिए प्रोडक्शन हाउस को निशाना बनाना थोड़ा गलत फैसला लगता है। सिनेमा उद्योग की मदद करने के बजाय, यह कदम फ़िल्म प्रेमियों के लिए एक पिछड़ा कदम लगता है।
सिनेमा घर में रिलीज होती हैं मैडॉक की फिल्में
कोविड के बाद उन्होंने जरा हटके जरा बचके को रिलीज करके सिनेमाघरों का समर्थन किया। इस फिल्म की सफलता ने सभी को चौंकाकर रख दिया था। मैडॉक फिल्म्स उन कुछ प्रोडक्शन हाउस में से एक है जो थिएटर रिलीज का समर्थन करते हैं। पीवीआर और थिएटर्स से टकराव और दोषारोपण के बजाय ये सहयोग करने में विश्वास रखते हैं।
यह भी पढ़ें: अब ओटीटी पर भी रिलीज नहीं होगी Bhool Chuk Maaf? 60 करोड़ के दावे पर हाई कोर्ट ने लिया कड़ा फैसला
पीवीआर ने ठोक दिया मुकदमा
ताजा मामला पीवीआर आईनॉक्स और मैडॉक फिल्म्स के बीच चल रहा है। जहां पीवीआर आईनॉक्स ने भूल चूक के मेकर्स पर कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया। फिल्म भूल चूक माफ पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच स्थिति को समझते हुए मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया। हालांकि इस मामले में पीवीआर इनॉक्स (PVR Inox) ने मैडॉक फिल्म्स के खिलाफ 60 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर कर दिया। इसके बाद ये खबर आई की फिल्म अब सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी।
अब कब रिलीज होगी फिल्म?
एक तरफ जहां मैडॉक हमेशा से ही फिल्मों के सिनेमाघरों में रिलीज का समर्थन करता आया है। ऐसे में पीवीआर आईनॉक्स का यह कदम सिनेमा प्रेमियों के लिए झटका जैसा लगता है। ‘भूल चुक माफ़’ अब 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
लोग ओटीटी पर फिल्में देखना करते हैं पसंद
पीवीआर आईनॉक्स की मुख्य चिंता यह थी कि मैडॉक फिल्म्स ने पारंपरिक 8-सप्ताह की विंडो नियम का उल्लंघन किया है, जिसके अनुसार किसी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले कम से कम आठ सप्ताह तक केवल थिएटर में ही चलना चाहिए। हालांकि ऐसे दिशा-निर्देश पहले फॉलो किए जाते थे,जब डिजिटल पहुंच सीमित थी और थिएटर में देखना आम बात थी, लेकिन अब दर्शकों का व्यवहार काफी हद तक बदल गया है। आज, खासकर भारत-पाकिस्तान संघर्ष जैसे अनिश्चित समय के दौरान, कई दर्शक घर पर ही फिल्म देखने की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हैं।
इस मामले में सहयोगात्मक दृष्टिकोण को अपनाने के बजाय, पीवीआर आइनॉक्स की कार्रवाई पूरी तरह से जानबूझकर जिद में की गई प्रेक्टिस लगती है, जो अंततः उद्योग को पीछे धकेल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Gram Chikitsalay की रिलीज से पहले 'डॉ गार्गी' को था इस बात का डर, दर्शकों के रिस्पॉन्स से हैरान रह गईं एक्ट्रेस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।