अब ओटीटी पर भी रिलीज नहीं होगी Bhool Chuk Maaf? 60 करोड़ के दावे पर हाई कोर्ट ने लिया कड़ा फैसला
राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म Bhool Chuk Maaf को लेकर अब बड़ा विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है। जहां मैडॉक फिल्म्स ने मूवी की ओटीटी रिलीज की जानकारी दी थी वहीं PVR Inox की तरफ से मेकर्स पर 60 करोड़ का केस ठोका गया था। अब मामले में हाई कोर्ट की एंट्री हो गई है और मूवी की रिलीज पर ताला लग गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉम्बे हाई कोर्ट ने राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) की फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf Release) की ओटीटी रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी है। यह फैसला पीवीआर इनॉक्स (PVR Inox) द्वारा मैडॉक फिल्म्स के खिलाफ 60 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर करने के बाद आया है।
फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मैडॉक ने अंतिम समय में इसे रद्द कर 16 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने की घोषणा की। इस निर्णय से पीवीआर को भारी वित्तीय नुकसान हुआ, जिसके चलते उन्होंने कानूनी कार्रवाई की।
मैडॉक का निर्णय और पीवीआर का आरोप
8 मई को मैडॉक (Maddock Films) ने बयान जारी कर कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण भूल चूक माफ को सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए देश की भावनाओं को प्राथमिकता दी थी। हालांकि, पीवीआर ने दावा किया कि यह फैसला खराब एडवांस बुकिंग के कारण लिया गया है।
Photo Credit- X
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 6 मई को हुए समझौते में फिल्म को 8 सप्ताह के थिएट्रिकल विंडो के बाद ही ओटीटी पर रिलीज करना था। पीवीआर ने प्रचार, स्क्रीन बुकिंग और टिकट बिक्री पर भारी निवेश किया था, जिसके चलते उन्हें 60 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें- PVR Inox ने मैडॉक फिल्म्स पर ठोका करोड़ों का केस? Bhool Chuk Maaf की रिलीज रद्द करने से जुड़ा है मामला
बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला
9 मई को बॉम्बे हाई कोर्ट ने पीवीआर को अंतरिम राहत दी है। जस्टिस अरिफ डॉक्टर ने मैडॉक को फिल्म को ओटीटी या अन्य प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से तब तक रोका है, जब तक थिएट्रिकल रिलीज के बाद 8 सप्ताह का होल्डबैक पीरियड पूरा नहीं हो जाता। कोर्ट ने कहा कि पीवीआर ने प्रचार और स्क्रीन बुकिंग के जरिए अपनी जिम्मेदारियां निभाई थीं, और अचानक रद्दीकरण से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। मैडॉक के इस दावे को खारिज किया गया कि फिल्म का मालिकाना हक उन्हें मनमानी छूट देता है। अगली सुनवाई 16 जून को होगी।
Photo Credit- Youtube
फिल्म और विवाद का प्रभाव
भूल चूक माफ एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें राजकुमार राव, वामिका गब्बी, संजय मिश्रा और सीमा पाहवा जैसे कलाकार हैं। यह विवाद निर्माताओं और थिएटर चेन के बीच अनुबंधों की महत्ता को उजागर करता है। कोर्ट का फैसला थिएट्रिकल रिलीज के महत्व और फिल्म इंडस्ट्री में अनुबंधों की पवित्रता को रेखांकित करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।