Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PVR Inox ने मैडॉक फिल्म्स पर ठोका करोड़ों का केस? Bhool Chuk Maaf की रिलीज रद्द करने से जुड़ा है मामला

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 10 May 2025 03:19 PM (IST)

    Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi इस वक्त Bhool Chuk Maaf की रिलीज को लेकर सु्र्खियों में हैं। पहले फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला था मगर अब खबर आ रही है कि मैडॉक फिल्म्स इस ओटीटी पर स्ट्रीम करने वाला है। मगर मेकर्स का ये फैसला उनके लिए मुसीबत बनता दिख रहा है।

    Hero Image
    मेकर्स ने भारत-पाक तनाव के बाद लिया फैसला (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में एक नया विवाद सुर्खियों में आ गया है। मल्टीप्लेक्स चेन PVR-इनॉक्स ने प्रोडक्शन हाउस Maddock Films के खिलाफ 60 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है। यह मामला राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ की थिएट्रिकल रिलीज रद्द करने से जुड़ा है। फिल्म को 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होना था, लेकिन खराब एडवांस बुकिंग के चलते मैडॉक ने आखिरी वक्त पर रिलीज रद्द कर दी, जिससे PVR-इनॉक्स को भारी नुकसान हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है विवाद की जड़?

    बॉलीवुड हंगामा का रिपोर्ट के अनुसार, PVR-इनॉक्स का दावा है कि मैडॉक फिल्म्स ने बिना पूर्व सूचना के भूल चूक माफ की रिलीज रद्द की, जिससे मल्टीप्लेक्स चेन को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। PVR-इनॉक्स ने इसे कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन बताया है। न्यूज18 और टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, मैडॉक ने रिलीज से ठीक एक दिन पहले यह फैसला लिया, क्योंकि फिल्म की एडवांस बुकिंग बेहद कम थी।

    Photo Credit- X

    PVR-इनॉक्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें 60 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की गई है। मैडॉक ने कोर्ट के आदेश के बाद मामले को सुलझाने की सहमति जताई है, और अन्य सिनेमाघरों को भी मुआवजा देने की बात चल रही है। हालांकि जागरण इस खबर की पुष्टि नहीं करता है। 

    ये भी पढ़ें- 'आज भी बच्चे आपको अप्पा बुलाते हैं', रवि मोहन के रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ दिखने के बाद Aarti Ravi का भावुक पोस्ट

    ‘भूल चूक माफ’ की कहानी

    भूल चूक माफ एक रोमांटिक ड्रामा है, जो वाराणसी में सेट है। फिल्म में राजकुमार राव रंजन के किरदार में हैं, जो अपनी शादी से पहले टाइम लूप में फंस जाता है। वामिका गब्बी उनकी मंगेतर तितली के रोल में हैं। यह फिल्म प्यार, भाग्य और मुक्ति की थीम्स को दर्शाती है। मैडॉक ने इसे अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स (स्त्री, भेड़िया) से अलग एक नया प्रयोग बताया था। हालांकि, खराब प्री-रिलीज रिस्पॉन्स ने इसके थिएट्रिकल प्लान को बिगाड़ दिया।

    Photo Credit- X

    सोशल मीडिया पर हलचल

    यह विवाद सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है। कई यूजर्स ने मैडॉक के फैसले को गैर-जिम्मेदाराना बताया, तो कुछ ने PVR-इनॉक्स की मुआवजे की मांग को अतिशयोक्तिपूर्ण कहा। इस मामले ने बॉलीवुड में प्रोडक्शन हाउस और मल्टीप्लेक्स चेन के बीच कॉन्ट्रैक्ट्स की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट में इसकी सुनवाई जल्द होगी, और इसका नतीजा इंडस्ट्री के लिए नया उदाहरण बन सकता है।

    ये भी पढ़ें- Aryan Khan की The Ba***ds Of Bollywood होगा इन स्टार किड्स का कैमियो, खुद सैफ अली खान ने किया कन्फर्म