'आज भी बच्चे आपको अप्पा बुलाते हैं', रवि मोहन के रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ दिखने के बाद Aarti Ravi का भावुक पोस्ट
साउथ के जाने-माने अभिनेता Ravi Mohan पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्हें अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया था। अब एक्टर की पत्नी Aarti Ravi ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक्टर पर कई आरोप लगाए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। Aarti Ravi Bold Statement On Ravi Mohan: साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता रवि मोहन (पूर्व में जयम रवि) अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी अलग हो चुकी पत्नी आरती रवि ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर रवि पर भावनात्मक और आर्थिक उपेक्षा के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह पोस्ट तब सामने आई, जब रवि अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड, सिंगर और थेरेपिस्ट केनिशा फ्रांसिस के साथ चेन्नई में एक शादी समारोह में नजर आए।
आरती का दर्दनाक बयान
आरती ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "पिछले एक साल से मैंने चुप्पी को ढाल बनाया, क्योंकि मेरे बेटों को शांति की जरूरत थी। मैंने हर आरोप, हर इल्जाम सहा, लेकिन अब चुप नहीं रह सकती।" उन्होंने बताया कि 18 साल की शादी के बाद रवि ने न केवल उन्हें, बल्कि अपने बेटों, 10 साल के आयान और 14 साल के आरव को भी भावनात्मक और आर्थिक रूप से अकेला छोड़ दिया। आरती ने दावा किया कि रवि ने बच्चों के लिए कोई सहायता नहीं दी, और अब उनके साझा घर को बैंक द्वारा बेदखल करने की नौबत आ गई है, जिसके लिए उन्होंने रवि को जिम्मेदार ठहराया।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Farzi 2 के लिए शाहिद कपूर ने मांगी भारी-भरकम रकम? एक्टर की फीस ने बनाया नया कीर्तिमान
‘गोल्ड डिगर’ के आरोपों का जवाब
आरती ने खुद पर ‘गोल्ड डिगर’ कहे जाने की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, “अगर मैं पैसों के पीछे होती, तो अपनी रक्षा पहले कर लेती। मैंने प्यार और भरोसे को चुना, और यही मुझे इस मोड़ पर लाया।” उन्होंने जोर देकर कहा कि वह एक मां के रूप में अपने बच्चों की सुरक्षा और स्थिरता के लिए लड़ रही हैं। आरती ने यह भी स्पष्ट किया कि वह कानूनी रूप से अभी तक तलाकशुदा नहीं हैं और मीडिया से उन्हें ‘पूर्व पत्नी’ न कहने की अपील की।
View this post on Instagram
रवि और केनिशा की चर्चा
रवि और केनिशा की शादी में एकसाथ मौजूदगी ने उनके रिश्ते की अटकलों को हवा दी। दोनों ने सुनहरे रंग के matching outfits पहने थे। हालांकि, केनिशा ने DT Next को दिए इंटरव्यू में रवि के साथ रोमांटिक रिश्ते से इनकार तमिल सिनेमा को प्रभावित करने की संभावना है। आरती के इस बयान ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया। फैंस और यूजर्स उनके समर्थन में उतर आए, जबकि कुछ ने रवि और केनिशा की आलोचना की। यह विवाद अभी और गहराने की ओर बढ़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।