Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Farzi 2 के लिए शाहिद कपूर ने मांगी भारी-भरकम रकम? एक्टर की फीस ने बनाया नया कीर्तिमान

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 10 May 2025 10:44 AM (IST)

    Shahid Kapoor बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग के लिए मशहूर हैं। उनकी ओटीटी सीरीज फर्जी (Farzi 2) को दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब फर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    ‘फर्जी 2’ के लिए करियर की सबसे मोटी फीस (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor Farzi) अपनी आगामी वेब सीरीज फर्जी 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर है कि इस सीरीज के लिए शाहिद ने अपने करियर की सबसे मोटी रकम, 45 करोड़ रुपये फीस के रूप में ली है। यह राशि उनकी अब तक की किसी भी परियोजना से ज्यादा है। फर्जी 2 की शूटिंग दिसंबर 2025 से शुरू होगी, और इसका प्रीमियर 2026 की दूसरी छमाही में अमेजन प्राइम वीडियो पर होने की उम्मीद है।

    ‘फर्जी’ की सफलता और सीजन 2 की तैयारी

    2023 में रिलीज हुई फर्जी ने शाहिद कपूर के ओटीटी डेब्यू को यादगार बना दिया। राज एंड डीके के निर्देशन में बनी इस ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर ने दर्शकों का दिल जीता। शाहिद के साथ विजय सेतुपति, के.के. मेनन, राशि खन्ना और भुवन अरोड़ा की शानदार स्टारकास्ट ने इसे और खास बनाया। पहले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद फैंस फर्जी 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, राज एंड डीके ने शाहिद के साथ सीजन 2 की कहानी पर चर्चा कर ली है, जिसमें शाहिद, विजय सेतुपति और के.के. मेनन के बीच रोमांचक टकराव देखने को मिलेगा। हालांकि अभी इ, अपडेट की पुष्टि नहीं हुई है। 

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- 'शादी-पार्टी में नाचना हमारा काम’, बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर Nawazuddin Siddiqui के बयान ने मचाई हलचल

    अब तक की सबसे मोटी फीस वसुल रहे एक्टर?

    शाहिद आमतौर पर फिल्मों के लिए 25-30 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, लेकिन ओटीटी प्रोजेक्ट्स के लिए उनकी फीस अलग होती है। फर्जी 2 के लिए 45 करोड़ की रिकॉर्ड फीस उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ते रुतबे को दर्शाती है। इसके अलावा, शाहिद इस समय विशाल भारद्वाज की फिल्म अर्जुन उस्तारा की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी हैं। यह गैंगस्टर एक्शन फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। शाहिद दिनेश विजन की कॉकटेल 2 में भी रश्मिका मंदाना और कृति सैनन के साथ नजर आएंगे।

    Photo Credit- X

    ‘फर्जी 2’ की कहानी और नया सीजन

    फर्जी की कहानी एक आर्टिस्ट सनी (शाहिद) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नकली नोटों की दुनिया में फंस जाता है। पहले सीजन का क्लिफहैंगर फिनाले फैंस को और उत्साहित कर गया। फर्जी 2 में सनी और उसके दोस्त फिरोज (भुवन अरोड़ा) की कहानी नए ट्विस्ट्स के साथ आगे बढ़ेगी। राज एंड डीके अपनी मौजूदा परियोजना रक्त ब्रह्मांड खत्म करने के बाद फर्जी 2 की प्री-प्रोडक्शन शुरू करेंगे। यह सीरीज 2026 में ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है।

    ये बी पढ़ें- Vishal Mishra ने खाई कसम, India-Pakistan तनाव में तुर्की-अजरबैजान को किया बॉयकॉट